मोहर्रम के मद्देनजर नवागत थानाध्यक्ष ने किया क्षेत्र भ्रमण

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

नौपेडवा : (जौनपुर) जिले में मोहर्रम के त्योहार के मद्देनजर शांति और सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए शनिवार को बक्शा पुलिस ने थाना क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण किया। नवागत थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में कस्बे के नौपेडवा बाजार से होते हुए रन्नो गांव उत्तर पट्टी दक्षिण पट्टी के पूरे कस्बे सहित पुरेशेरखा,कर्तिहा, मकदूमपुर का भ्रमण किया।थानाध्यक्ष ने बताया कि अशांति पैदा करने की कोशिश करने वालों को चेताया गया है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले तत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। उन्होंने जन सामान्य का आह्वान किया कि इस त्योहार में सब लोग मिल कर त्योहार मनाएं, सबकी भावनाओं का सम्मान करें और प्रशासन का सहयोग करे। वही कोरोना के बढते प्रकोप व सरकारी आदेश के अनुरूप इस बार कोई ताजिया नहीं निकलेगा ।इस दौरान, उनके साथ दिवान संजय ओझा,राजेश राय,सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।