राष्ट्रीय सेवा योजना के ओंन लाइन अभिविन्यास कार्यक्रम का समापन ।

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) रासेयो के द्वितीय दिवस पर ग्राम स्वराज सहित कोविड-19 महामारी से कैसे बचें हम? विषय पर हुई वार्ताएं आयोजित। 3 दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम में राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यान चन्द के जीवन पर ओंनलाइन गोष्ठी का भी किया आयोजन।
छीपाबडौद:ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरनावदा शाहजी के राष्ट्रीय सेवा योजना के 3 दिवसीय ओंनलाइन अभिविन्यास कार्यक्रम के तहत आज हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन मनाया गया।एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी शंकर लाल नागर के अनुसार द्वितीय दिन की ग्राम स्वराज,शिक्षा का अधिकार,जैव विविधता, स्वतंत्रता एवं समानता,सहिष्णुता,धर्म निरपेक्षता, योग विज्ञान तथा स्वास्थ्य,मौसमी बीमारियों से बचाव,कन्या भ्रूण हत्या,महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध,नशामुक्ति,पॉलीथिन बहिष्कार अभियान वार्ताओं के बाद हॉकी के जादूगर ध्यानचंद के जीवन पर प्रकाश डालने हेतु गोष्ठी का ओनलाइन आयोजन किया गया।गोष्ठी को छबड़ा के एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी बाबूलाल सुमन ने वीडियो भेज ओर ऑनलाइन सम्बोधन कर कहा कि विश्व प्रसिद्ध हॉकी के खिलाड़ी का जन्मदिन भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है।सेवा निवृत व्याख्याता ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर के जीवन से प्रेरणा लेने हेतु खेल प्रेमियों द्वारा मनाया जाता है इस दिन हम सभी खेल जगत के लोग संकल्प ले ओर खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को याद कर उनके जीवन से प्रेरणा लेकर खेलों में भारत देश का नाम रोशन करें यही मेजर के लिए हमारी सच्ची ध्यान साधना और उनकी आत्मा के लिए पवित्र मन से हम सब भारतवासियों की श्रद्धांजलि होंगी।एनएसएस प्रभारी नागर नें भी अपने उदबोधन में कहा कि मेजर ध्यानचंद ऐसे खिलाड़ी थे जिनके खेल में जादू था उन्हें कोई खेल में परास्त नही कर सका इसीलिए उन्हें हाकी के खेल का जादूगर कहा जाता है।
राष्ट्रीय खेल दिवस पर हमारी उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि आज वह हमारे बीच नही लेकिन अंतरिक्ष से उनकी आत्मा का प्रकाश हमारा खेल जगत में निरन्तर मार्ग प्रशस्त करता रहेगा।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया