अमरपुरा में फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत फिटनेस की दि जानकारियां

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारा छिपाबड़ोद उपखंड क्षेत्र के गांवों में दि जा रही है फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत लोगों को दी जा रही है फिटनेस की जानकारियां एवं स्वस्थ रहने के टिप्स भी बताई जा रहे हैं इसी को लेकर आज छिपाबड़ोद तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत दीगोद जागीर के गाँव अमरपुरा नेहरू युवा केन्द्र बारां के जिला युवा समन्वयक कुमार मधुकर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक अदिती तंवर ने फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में युवा मण्डलो के माध्यम से योगाभ्यास करवाया | ब्लॉक कोडिनेटर अदिती तंवर के मार्गदर्शक मे विवेकानंद युवा मण्डल अमरपुरा मे सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए व्यायाम कसरत व रस्सीकूद आदि गतिविधियां करवाई गई | जिला युवा समन्वयक कुमार मधुकर ने युवाओं से स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने तथा हर रोज व्यायाम व खेल अभ्यास करने की अपील की | फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत मण्डल अध्यक्ष भगवान सिंह लववंशी सचिव मानसिंह लववंशी दिनेश मुकेश कालूलाल आदि सदस्यों ने प्रतिदिन दौड करने व 1 घंटा शारीरिक और मानसिक विकास के लिए व्यायाम व कसरत करने का संकल्प लिया।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद