विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते एनिकट क्षतिग्रस्त

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढौलम के वार्ड नं पांच हरनावदी जागीर में अकाल राहत के दौरान बना एनिकट का हरनावदा जागीर लहसुन मंडी के पीछे वाला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जिसकी कई बार लिखित में एवं मौखिक इरिगेशन विभाग में शिकायत करने के बाद भी विभागीय अधिकारियों की आंखें नहीं खुली और एनीकट का लहसुन मंडी के पीछे वाला हिस्सा पूरी तरह टूट जाने के बाद नदी का पूरा पानी बह रहा है लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण इस एनीकट का निर्माण नहीं करवाया गया जबकि ग्राम पंचायत डोलम के वार्ड नंबर 5 हर दाऊदी जागीर के ग्राम वासियों ने कई बार लिखित में छाबड़ा जाकर इरिगेशन विभाग में इसकी लिखित में अवगत कराया गया लेकिन विभागीय अधिकारियों के जू तक नहीं रेंगी ग्राम हरदी जागीर के पूर्व वार्ड पंच रमेश चंद्र बैरागी ने अपने निजी खर्च से जेसीबी मशीन के द्वारा जो क्षतिग्रस्त हो गया मुंह उसमें करीबन ₹2000 खर्च करके और एनीकट का टूटा हुआ हिस्सा सही करवा दिया गया था उसके बाद भी सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने छबड़ा के किसी ठेकेदार को बुलाकर उसी घर में से खाली कट्टे भरवा कर जुटा बिल उठवा दिया गया था उसके बाद छिपाबड़ोद के पूर्व उपखंड अधिकारी राम अवतार बरनाला को भी इसके बारे में लिखित में और मौखिक रूप से भी अवगत कराया गया था जिस पर छिपाबड़ोद के पूर्व अधिकारी रामावतार बरनाला ने विभाग के अधिकारियों को अवगत करा कर जल्द से जल्द एनीकट का मौका आने के लिए अवगत कराया था लेकिन विभागीय अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया और एनीकट का पानी जिसका भराव डेढ़ किलोमीटर ऊपर त्रिवेणी धाम विकास समिति हनुमान जी के मंदिर तक रहता था जो पूरा ही निकल रहा है जिसके चलते आने वाले समय में सी नदी में बिल्कुल भी पानी नहीं रहेगा ग्रामवासी नवल किशोर नंद सिंह भाटी राजेंद्र सिंह नवीन कुमार चंदेल
शिवराज सिंह पृथ्वीपाल सिंह भागचंद राम हेत राजेंद्र चंदेल मदनलाल राजकुमार वैष्णव मोहनलाल हरिजन महेंद्र कुमार अमरजीत सिंह ललीत कुमार हेमराज समेत दर्जनों ग्रामीणों ने इस को लेकर विरोध जताया विभागीय अधिकारियों के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया लेकिन विभागीय अधिकारियों को इसकी कोई परवाह नहीं होने से एनीकट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया आने वाले समय में एनीकट में कुछ भी पानी नहीं बचेगा।

ग्राम हरनावदी जागीर में डना एनीकट 2 साल पहले पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके बारे में गांव वालों ने मिलकर छबड़ा संबंधित विभागीय कार्यालय में जाकर विभागीय अधिकारियों को लिखित में अवगत कराया गया था लेकिन विभागीय अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया और उसके बाद में ग्राम वासियों ने टूटते हुए एनीकट की मरम्मत करवाई उसके बाद में 1 साल पहले जब एनीकट का मुंह लहसुन मंडी के पीछे की तरफ से एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था जहां पर मैंने मेरी निजी खर्च से जेसीबी मंगवाकर मट्टी भरवा दी गई थी जिससे पानी रुक गया था उस दौरान छिपाबड़ोद के उपखंड अधिकारी रामावतार बरनाला को भी इस बारे में अवगत कराया था लेकिन विभागीय अधिकारियों और प्रशासन के द्वारा इस पर ध्यान नहीं देने के कारण एनीकट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है लहसुन मंडी की तरफ से टूट चुका है और पानी निकल गया है जिसको लेकर ग्राम वासियों में भारी विरोध है।,,,,,, रमेश चंद्र वैष्णव पूर्व वार्ड पंच वार्ड नंबर 5 हरनावदी जागीर

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां