उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी को निर्देश दिए कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए टीवी व श्वास के मरीजों को काफी खतरा है इनको विशेष रूप से निरंतर चेकअप कराया जाए तथा जो जनपद के लिए लक्ष्य निर्धारित है उसमें टेस्टिंग को बढ़ाया जाए जो आपके द्वारा टीवी के मरीज चिन्हित किए गए हैं उन सबका स्वास्थ्य परीक्षण कराएं इसके अलावा कोरोना संक्रमित मरीजो का भी बलगम टेस्ट कराया जाए और ग्राम पंचायत स्तर पर इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराएं। उन्होंने जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉक्टर एनके कुरेचिया को निर्देश दिए कि जिन संविदा कर्मियों के पद रिक्त हैं उन पर भर्ती कराई जाए इसके लिए शासन पर पत्राचार मेरी तरफ से भेजा जाए। तथा जिन बिंदुओं पर प्रगति नहीं हुई है उसको बढ़ाया जाए ताकि जनपद की रैंकिंग अच्छी रहे।उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार जो धनराशि प्राप्त हुई है उसका व्यय किया जाए तथा जो अब तक जिन मदों में धनराशि खर्च किया गया है कार्यों का विवरण सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।उन्होंने कहा कि भारत सरकार वर्ष 2025 तक क्षय रोग के उन्मूलन हेतु प्रतिबद्ध है तथा इसको सफल बनाने हेतु सामुदायिक सहभागिता व रोगी केंद्रित पहुंच अत्यंत आवश्यक है। रोगी को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करने हेतु जिला स्तर पर टीवी फोरम का गठन किया गया है उन्होंने सभी टीवी फोरम के पदाधिकारियों से कहा कि आप लोग अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराकर लोगों को लाभान्वित कराएं।उन्होंने टीवी फोरम का उद्देश्य, सामुदायिक सहभागिता के क्षेत्र, एनटी ई पी के बारे में जानकारी, क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, क्षय रोग केस नोटिफिकेशन, प्राइवेट सेक्टर से टी बी नोटिफिकेशन की स्थिति, उपचार पद्धति, ड्रग्स रजिस्टेनट क्षय रोगियों के आवागमन एवं सहयोग हेतु दी जा रही सुविधाओं आदि की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के गुप्ता, व समिति के सदस्य पंकज अग्रवाल, दिव्या त्रिपाठी प्रधान संघ अध्यक्ष, अरविंद सिंह सहित संबंधित अधिकारी व समिति के सदस्य मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.