जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में स्थापित एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का किया औचक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय निरीक्षण के दौरान उन्होंने उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के चौरिहा तथा संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि दूरभाष पर जो भी समस्याएं शासन व जिला स्तर से प्राप्त हो तत्काल उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करा कर फीड बैक अवश्य लिया जाए। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कोरोना संक्रमित मरीजों से लगातार आप लोग फीडबैक लेते रहे किसी को कोई समस्या हो तो उसका तत्काल निस्तारण कराया जाए।

ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट