उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) देश को बर्बादी की राह पर ले जा रहे हैं नरेन्द्र मोदी– राकेश मिश्रा
खुटहन(जौनपुर) लगातार गिर रही जीडीपी और बेतहाशा बढ़ती बेरोजगारी तथा बेकाबू महंगाई ने आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया है, जनता को सहूलियते देने की जगह मोदी सरकार पूंजीपतियो को खुश करने में लगी है। उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने शनिवार को डिहियां मिडल स्कूल चौराहे पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा। श्री मिश्र ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस सरकार में बैठे लोग देश को गुमराह कर अपनी नाकामियों को छुपाने का प्रयास कर रहे हैं, कारखाने बंद हो रहे हैं, खेती चौपट हो रही है,बाजार मंदी के कारण सन्नाटा पसरा हुआ है। मोदी सरकार में सिर्फ पूंजीपतियो और भ्रष्टाचारियों की ही मौज है।
कांग्रेस पार्टी खुटहन के ब्लाक अध्यक्ष संतोष मिश्रा ने कहा कि आगामी चौदह दिसम्बर को दिल्ली में कांग्रेस पार्टी द्वारा भारत बचाओ महारैली का आयोजन किया गया है जिसमें भाजपा सरकार के कुशासन के खिलाफ पूरे देश से किसान, व्यापारी, छात्रों, नौजवान, विद्यार्थी सब एकत्रित हो रहे हैं। इस मौके पर परवेज अहमद, विनय मिश्रा, टंकू पांडेय, ओमप्रकाश तिवारी, अजय तिवारी ,सुशील तिवारी ,संजय यादव ,रामनाथ यादव, विजय प्रकाश यादव , पवन शर्मा, रमेशचंद्र बिंद, देवेश उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.