बैठक में उठा विद्युत बिल के भुगतान का मुद्दा, विधायकों ने कहा दबाव न डाला जाय विकास के प्रस्ताव बनाने में सांसद व स्थानीय विधायक के लिये जाय विचार ।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या । कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास एवं समन्वय समिति की बैठक सांसद लल्लू सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में विधायक बाबा गोरखनाथ व विधायक प्रतिनिधि डा अमित सिंह ने कहा कि विद्युत आपूर्ति किया जाये तथा बिल का भुगतान भी होगा लेकिन कोई भुगतान हेतु दबाव न बनाया जाये बल्कि आम जनमानस को भुगतान हेतु प्रेरित किया जाये।बैठक में विद्युत आपूर्ति, विद्युत बिलो का भुगतान एवं विद्युत स्पर्शघात से मृतको की समस्याओ पर विचार किया गया।
गोसाईगंज के विधायक श्री तिवारी द्वारा उनके विधान सभा क्षेत्र के ग्रामो के 05 मृतको का प्रकरण उठाया गया जिसमें सुमित कुमार ग्राम बबुआपुर का प्रमुख था जिसमें विद्युत विभाग के अधिकारियो द्वारा फोन न उठाने एवं जनप्रतिनिधियो के जवाब न देने का प्रकरण था। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि 127 कि0मी0 की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत डीपीआर तैयार किया गया है उसे राज्य सरकार के पास भेजा गया है वहॉ से अनुमोदन होकर भारत सरकार को भेजा जायेगा। इस सांसद रीतेश पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना या अन्य जो प्रमुख योजनाएं है उसमें जनप्रतिनिधियो के प्रस्ताव को लेकर शामिल किया जाये तब उसको अंतिम रूप से शासन को भेजा जाये एवं जनप्रतिनिधियो से भी मदद लिया जाये। इसी प्रकार विधायक इन्द्र प्रताव तिवारी, बाबा गोरखनाथ एवं अमित सिंह ने बात कही जिसका अनुमोदन सांसद लल्लू सिंह ने किया तथा कहा कि विकास के प्रस्ताव बनाने में स्थानीय विधायक एवं सांसद के विचार अवश्य लिये जाये तथा मौके पर विभागीय अधिकारी भ्रमण कार्यक्रमो में भी जनप्रतिनिधियो को विकास कार्यक्रमो का निरीक्षण कराये।
विधायक मिल्कीपुर श्री गोरखनाथ ने विगत बैठक 23 नवम्बर का एक मामला उठाया जिसमें प्राथमिक विद्यालय पाण्डेय पोखर विकास खंड मिल्कीपुर के तत्कालीन निर्माण प्रभारी रामलहूक यादव के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गयी थी जिसमें बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जॉचकर यादव से जो पूर्व प्रधानाध्यापक थे इनसे वसूली किया जाना था पर अभी तक बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा इतने समय गुजर जाने के बाद कृत कार्यवाही से अवगत न कराना जन प्रतिनिधि के प्रश्नो का कोई सम्मान नही है।
इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी से स्थिति स्पष्ट करने को कहा तथा परियोजना निदेशक से मौके पर जॉच करने को भी कहा तथा जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि इस प्रकरण में कार्यवाही की गई उसकी सूचना जनप्रतिनिधि को भी दिया जाये तथा ऐसे प्रकरण जो जन प्रतिनिधियो द्वारा संज्ञान में लाये जाते है उनका समयबद्धता के साथ निस्तारण किया जाये तथा उसकी सूचना जनप्रतिनिधियो के साथ-साथ जिलाधिकारी कार्यालय को भी उपलब्ध कराई जाये।
बैठक के अन्त में सांसद श्री लल्लू सिंह ने कहा कि विकास कार्यो का जो भी संबंधित क्षेत्रो में काम चल रहा है उसको समयबद्धता के साथ पूरा किया जाये तथा अधिकारी समय-समय पर मौके पर जाकर निरीक्षण करे। बैठक में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा किये गये विकास कार्यो का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया तथा विस्तृत विवरण मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने प्रस्तुत किया। बैठक में सदर विधायक के प्रतिनिधि, रूदौली विधायक के प्रतिनिधि, जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि सहित इस समिति के नामित अन्य जनप्रतिनिधियो अधिकारियो तथा संबंधित विभागो के प्रतिनिधियो ने भाग लिया।

पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल ।