राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि) बारां छीपाबड़ौद सोमवार को सम्पन्न हो रही प्री डी.एल.एड परीक्षा के ब्लॉक में 5 केंद्र स्थापित किये गए है।छीपाबडौद कस्बे के 2 जिनमें राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय ओर राजकीय दानमल उच्च माध्यमिक विद्यालय छीपाबडौद ग्रामीण क्षेत्र के टांचा,पछाड़, गोरधन पुरा ग्राम के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को केंद्र बनाया गया है। ब्लॉक में आयोजित हो रही सेवा पूर्व शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा
(प्री डी.एल.एड.परीक्षा-2020)
प्रवेश पूर्व परीक्षा का आयोजन दिनांक 31.08 2020(सोमवार) को समय दोपहर 2.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग एवं पंचायती राज(प्रा.शि.)विभाग के अधीन संचालित विद्यालयों/संस्थाओं में जिले के सभी उपखण्ड सहित छीपाबडौद ब्लॉक के इन 5 विद्यालयों में भी हो रही है।परीक्षा के दिन सफलता पूर्वक संचालन की अपेक्षा जताते हुए निर्देशिका से सीएस को आवश्यक निर्देश दिये।कार्यवाहक शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी शंकर लाल नागर के अनुसार परीक्षा को लेकर सीबीईओ प्रेम सिंह मीणा ने कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए सभी व्यवस्थाऐं परीक्षा के समय से पूर्व ही अपडेट रखने के भी निर्देश प्रदान किये है।सीबीईओ मीणा नें सीएस के लिए अपने सन्देश में कहा कि सीएस/एसीएस परीक्षा के लिए जारी निर्देशिका का अध्ययन अच्छी तरह से कर लेवें ओर रविवार को ही केंद्र पर सारी व्यवस्थाऐं अपडेट कर जरूरी हो तो एक व्यक्ति को रात्रि विश्राम के लिए तैनात कर देवें जिससें सोमवार सुबह सारी व्यवस्थाएं यथा साफ-सफाई,सुरक्षा, जल बिजली,बैठक,मेडिकल किट पुलिस सुरक्षा व्यवस्था आदि व्यवस्थित रहें।वीक्षकों के लिए पहचान पत्र भी सीएस अपने स्तर से जारी कर देवें,परीक्षा के दिन किसी भी अनजान व्यक्ति को बिना अधिकृत प्रवेश पत्र,या वेध पहचान पत्र,सबूत के परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नही देवें।परीक्षार्थियों से भी प्रवेश पत्र के साथ कोई पहचान का दस्तावेज देखकर ही मुख्य द्वार से प्रवेश करनें देवें।केंद्राधीक्षक केंद्र स्तरीय टीम का नेतृत्व करेंगें वे अपने केंद्र पर समुचित पर्यवेक्षण,निरीक्षण, प्रबोधन एव नियंत्रण के लिए जवाबदेह होगें।केंद्र पर परीक्षा व्यवस्था में गोपनीयता, विश्वसनीयता अनुशासन,शुचिता एवं पवित्रता बनाये रखेंगे।केंद्राध्यक्षों को परीक्षा समापन तक मुख्यालय किसी भी परिस्थिति में नही छोड़ना है। प्रत्येक केंद्र पर निर्देशानुसार एक ही केंद्राधीक्षक होगा परीक्षा के समय नियुक्त कार्मिकों से उनके निकट सम्बधी केंद्र पर परीक्षार्थी के रूप में पंजीकृत नही है/है’ का प्रमाण पत्र लिया जावें।कानून व्यवस्था एवं अनुशासन बनाये रखने हेतु पुलिस प्रशासन की मदद प्राप्त करना,सेनिटाइज के लिए निकटवर्ती डिस्पेंसरी/चिकित्सालय से प्राथमिक चिकित्सा किट लेना,वीक्षकों एवं परिवीक्षकों को कक्ष आवंटन/कार्य आवंटन करना।प्रश्नपत्र पुस्तिकाओं एवं ओ.एम.आर उत्तर पत्रकों की प्राप्ति वितरण संग्रहण करना परीक्षा कक्षों का निर्धारण एवं बैठक व्यवस्था करवाना आदि निर्देश दिए गये। वीक्षकों को कोविड गाइड लाइन से पूर्ण अवगत कराने के साथ परीक्षा में नेत्रान्ध परीक्षार्थी
के लिए श्रुत लेखक की व्यवस्था करना।अनुचित साधनों की रोकथाम,अनुशासन के लिए केंद्र स्तर पर उड़नदस्ता गठित करना उसमें महिला पर्यवेक्षक को आवश्यक रूप से तैनात करना परीक्षार्थी के लिए निर्देशिका से उपयोगी जारी निदेशों को सूचना पट्ट पर चस्पा करना एवं आवश्यक निर्देश तैयारी बैठक में वीक्षकों को भी बतानें को कहा गया।तैयारी बैठक में केंद्राधीक्षक कोविड-19 के चलते संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जारी एडवाइजरी की पालना में केंद्र स्तर के तमाम बंदोबस्त करेगें।जैसे हाथ धोनें के लिए साबुन या सेनिटाइज और पानी की सुविधा
परीक्षा के समय केंद्राध्यक्षों के पास स्वयं के पास साधारण फोन रहेगा बाकी किसी भी ड्यूटी कार्मिक के पास परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार के मोबाइल,इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को रखने की इजाजत नही होंगी।केंद्राध्यक्ष भी परीक्षा के समय सामान्य कीपैड मोबाइल फोन रखेगे,एंड्रायड नही। परीक्षा पूर्व सभी आवश्यक जैसे परिसर की साफ सफ़ाई पेयजल,बिजली,वाश रूम आदि व्यवस्थाएं अपडेट करनें को कहा गया। केंद्र पर परीक्षा के समय परीक्षा कक्ष के अलावा कोई दूसरा कक्ष खुला नही रहे कक्षों में पंखे फर्नीचर बल्ब,ट्यूबलाइट इत्यादि चेक़ कर लिए जावे।शौचालय यूरिनल कक्षों में कोई लिखी इबारत कागज,पर्ची,पुर्जे कोई जानकारी लिखी नही हो उन्हें यथा संभव हटवा देवें। वीक्षकों एवं परिवीक्षकों को लॉटरी सिस्टम से कक्ष आवण्टन परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व किया जावें पर्ची में आवण्ठित क्रमांक के कक्ष में ही वीक्षक जाएंगे। वीक्षकों एवं परिवीक्षकों की ड्यूटी के लिए पंजिका(रजिस्टर)का संधारण किया जायेगा।केंद्राध्यक्ष परीक्षा पूर्व सारे कार्य जांच कर पुनः सोमवार को भी वीक्षकों /पर्यवेक्षकों संग स्टॉफ मीटिंग रखेंगे और तैयारी,निर्देश इत्यादि का मंथन कर परीक्षा निर्देशिका के प्रमुख बिंदुओं पर फोकस कर सभी कार्य समपन्न कर अपने लेटरपेड पर परीक्षा समन्धित सभी व्यवस्था पूर्ण लिख प्रमाण पत्र सीबीईओ ऑफिस की मेल पर ओर परीक्षा अस्थाई सूचना के लिए बनाये गये वाट्सप नम्बर 9001081824 पर परीक्षा शुरू होने से 2 घण्टे पूर्व सेंड करेगें जिससे उच्च अधिकारियों के मांगने पर रिपोर्ट मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जी एवं अन्य उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जा सके।
आपकी सफलता में ही हमारी सफलता निहित है।
सभी कोविड-19 गाइड लाइन का पालन कर एसएमएस के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेगें।रविवार के निरीक्षण बाद रिपॉर्ट ब्लॉक से मिलने पर सीबीईओ मीणा ने कहा की उक्त निर्देश केवल आपके ज्ञान वृद्धि के लिए प्रसारित किये गए है।अंतिम निर्णय ओर निर्देश परीक्षा गाइड लाइन के अनुसार ही मान्य होगें आप परीक्षा निर्देशिका का भली भांति अध्ययन ध्यान पूर्वक कर संतुष्ट हो जावें ओर तदनुसार कार्य करेगें।विशेष ध्यात्वय है कि महिला परीक्षार्थियों की जामा तलासी के लिए केवल महिला परिवीक्षक/वीक्षक/केंद्राधीक्षक/अतिरिक्त केंद्राधीक्षक/अतिरिक्त केंद्राधीक्षक ही अधिकृत है।किसी भी सूरत में पुरुष वीक्षक/परिवीक्षक या अधिकारी इसके लिए अधिकृत नही होगें।ब्लॉक सहित जिले में लोकडाउन ओर वर्षात का मौषम भी है अतः परीक्षार्थियों को कोई खाने पीने रुकने ओर केंद्रों तक पंहुचने के लिए आने-जानें में परिवहन की परेशानी ना हो इसके लिए आम जन ओर प्रशासन से भी पूर्ण सहयोग की अपेक्षा है।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.