कोरोना से बचाव हेतु जनजागृति अभियान जारी

राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के गांवों में जिला मुख्यालय से आई टीम ने कोरोना से बचाव हेतु जनजागृति अभियान के तहत गांवों-कस्बों में जा जाकर लोगों को कोरोनावायरस जैसी भयंकर वैश्विक बीमारी से बचने के उपाय बताए लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने हेतु उनमें जनजागृति लाने हेतु स्वास्थ्य विभाग प्रगति संस्थान का जागरूकता रथ गांव गांव कस्बे में घूम घूम कर लोगों को कोरोना संक्रमण से कैसे बचा जा सकता है अपने दैनिक कार्य घरों से बाहर निकलते समय क्या करें क्या न करें के बारे में स्थानीय भाषा में प्रचार प्रसार कर लोगों को सचेत कर रहा है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संपत राज नगर ने बताया कि कोरोना के प्रति आमजन में सतर्कता सावधानी लाने के लिए इन दिनों स्वास्थ्य विभाग प्रगति संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना संक्रमण जागरूकता अभियान के तहत यह रथ मांगरोल कोयला रेलावन घट्टा किशनगंज भंवरगढ़ केलवाड़ा समरानिया शाहबाद आगर कस्बा थाना बांसखेड़ा खंडेला अटरू कुंजेड़ मुंडला बिसोती आमली छजावा कवाई मोटपुर पाली छबड़ा फलिया निपानिया कोटडी सारथल छिपाबड़ोद सेतकोलु हरनावदाशाहजी समैत अन्य क्षेत्रों के लोगों को जाकर कोरोनावायरस से बचने हेतु मास्क पहने 2 गज की दूरी बनाए रखें गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखें साबुन वह सैनिटाइजर से अपने हाथों को साफ करते रहने के बारे में बताने के साथ-साथ कोरोना वायरस से बचाव हेतु पंपलेट प्रचार सामग्री भी वितरित की जा रही है।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद