पुलिस विभाग में अपनी सेवा पूर्ण करने वाले अधिकारी/कर्मचारी सेवानिवृत हुये

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस लाईन्स सभागार में क्षेत्राधिकारी लाइन्स/मऊ विजयेन्द्र द्विवेदी द्वारा प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह की उपस्थिति में पुलिस विभाग में अपनी सेवा पूर्ण करने वाले अधिकारी/कर्मचारीगणों को शॉल एवं माला पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर भावभीनी विदायी गयी। इस दौरान क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा सेवानिवृत हो रहे उ0नि0 श्रीप्रकाश मुख्य आरक्षी चतुर्भुज सिंह, एवं उर्दू अनुवादक महमूद को हल्का नास्ता करवा कर मुह मीठा करवाया गया। सेवानिवृत हुये तीनों अधिकारी/कर्मचारीगणों को कहा गया कि घर जाकर स्वास्थ का ध्यान रखें रहें एवं निरन्तर व्यायाम करते रहें।

ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट