उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या । अयोध्या में भूमि पूजन कार्यक्रम तथा शिरकत करने आ रहे नामचीन लोगों की सुरक्षा और व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने चौकी प्रभारी नया घाट धर्मेंद्र मिश्रा को प्रशंसा पत्र प्रदान किया है। इसके साथ ही 2000 रुपये का नगद इनाम भी दिया है। ये जिले के एकमात्र चौकी इंचार्ज हैं, जिन्हें यह सम्मान मिला है l
डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार की ओर से जारी प्रशंसा पत्र में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हनुमानगढ़ी मंदिर व श्री राम जन्म भूमि तीर्थ स्थल के भ्रमण, श्री राम जन्मभूमि पूजन एवं मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने के कार्यक्रम के अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल,मुख्यमंत्री समेत सुरक्षा श्रेणी से संरक्षित तमाम महानुभाव के बीच कार्यक्रम को शांति एवं सुरक्षा के साथ सकुशल संपन्न कराने में आपने पूर्णनिष्ठा एवं लगन के साथ अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वहन किया। जिससे पुलिस विभाग अपने दायित्वों के निर्वहन में सफ़लीभूत हुआ। ऐसे में उच्चकोटि की कार्य क्षमता एवं पदीय गरिमापूर्ण कार्यनिर्वहन के प्रति निष्ठा,कर्तव्यपरायणता एवं व्यक्तिगत अमूल्य योगदान की भूरि भूरि प्रशंसा करता हूं। साथ ही भविष्य में इसी प्रकार के कर्तव्य एवं दायित्व के निर्वहन की अपेक्षा करता हूं।
पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल ।
You must be logged in to post a comment.