अवैध देशी शराब के 48 पव्वो सहित एक गिरफ़्तार

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय क्षैत्र के एक व्यक्ति को 48 देशी मदिरा शराब के पव्वों के साथ गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है छीपाबड़ौद पुलिस थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक बारा डॉ. रवि सबरवाल द्वारा अवैध कार्यो जुआ सट्टा, अवैध शराब बिक्री , अवैध मादक पदार्थों, अवैध हथियारों की रोकथाम के लिये चलाए जा रहे अभियान एव पुराने प्रकरणो मे फरार आरोपीयो की धड़पकड संबंधी अभियान के आदेश की पालना मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के निकटतम सुपरविजन मे सहायक पुलिस अधीक्षक ओमेन्द सिंह शेखावत द्वारा जारी दिशानिर्देशों की पालना मे मन रामस्वरूप थानाधिकारी थाना छिपाबड़ौद द्वारा मंगलवार को श्री सूर्यकान्त सऊनि,श्री वहिद हैड कानि, श्री महेन्दर कानि के रूप मे टीम का गठन किया। टीम ने प्रभावी कार्यवाही करते हुये करनाल तिराहा से अवैध देशी शराब के 48 पव्वो सहित मुलज़िम फूल चंद पुत्र ऊकार लाल जाति बंजारा उम्र 30 साल निवासी करनाल जागीर थाना छिपाबड़ौद बारा को गिरफ़्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया। गिरफ्तार मुलजिम फूल चंद पुत्र ऊकार लाल जाति बंजारा उम्र 30 साल निवासी करनाल जागीर थाना छिपाबड़ौद बारा पुलिस टीम में सूर्यकांत स आयक उप निरीक्षक वहिद हैड कांस्टेबल महेन्द्र कानिस्टेबल अपील थाना छिपा बड़ौद की ओर से केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी से सबंधित गाइड लाईन की पालना करे, मास्क लगाये,सोशल डिस्टेंसिग की पालना करे, सार्वजनिक स्थान पर ना थुके, अनावश्यक रूप से इधर उधर ना गुमे, हाथो को सेनेटाईज़ करे, अवैध कार्यो से बचे और आपस मे भाईचारे से रहे, कस्बे मे लगे लॉक डाउन की पालना करे।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद