पाँच अबैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अम्बेडकर नगर।पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र के निर्देशन में सीओ जलालपुर रामप्रवेश रॉय व प्रभारी निरीक्षक जलालपुर मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में 31-08-2020 को संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान थाना जलालपुर पुलिस टीम द्वारा नन्दापुर प्राथमिक विद्यालय के पास से अभियुक्त राजीव पाण्डेय उर्फ हैप्पी पाण्डेय पुत्र चन्द्रभान पाण्डेय निवासी- मुंडेहरा थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकर नगर को पाँच अदद अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार बरामद अवैध तमंचा व कारतूस के सम्बंद में थाना पर मु0अ0सं0-252/2020धारा 5/25आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना जलालपुर मनीष कुमार सिंह,उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह,हे0का0कृष्ण कुमार सिंह,का0 सूर्यभान यादव,का0 सरवन चौहान,का0चा0 राजेश सिंह रहे।

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा अंबेडकरनगर