राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लेकर छबड़ा संकुल की वेबीनार रविवार को।विद्या भारती छबड़ा छीपाबड़ौद संकुल के तत्वाधान में 06 सितम्बर 2020 रविवार को प्रातः 11.00 बजे केन्द्र सरकार द्वारा जारी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय पर संकुल स्तरीय वेबीनार का आयोजन होगा, संकुल प्रमुख हरिसिंह गोचर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड 19 के कारण सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन की अनुपालना करते हुए वेबीनार डीजिटल प्लेटफार्म पर जूम एप के माध्यम से आयोजित होगी जिसमें संकुल के विद्धत परिषद के सदस्य शिक्षाविद, समान विचार रखने वाले संगठन के कार्यकर्ता, निजी स्कूलों के संचालक, कोचिंग संस्थानों के संचालक, विद्या भारती के विद्यालयों के कार्यकर्ता, समिति के सदस्य तथा जाति बिरादरी के प्रमुख लोग, एवं अन्य गणमान्य नागरिक भाग लेंगे, वेबीनार में मुख्य वक्ता नवीन कुमार झा प्रान्तीय निरीक्षक विद्या भारती चित्तौड़ प्रान्त का मार्गदर्शन मिलेगा, कार्यक्रम की अध्यक्षता गजानन्द नागर अध्यक्ष विद्या भारती शिक्षा संस्थान बारां के होंगे, वेबीनार की तैयारी को लेकर जिला सचिव राजेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को संकुल के कार्यकर्ताओं की ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया जिसमें छबड़ा से अमृतलाल मीणा, मनोरमा शर्मा, अटरु से दीनदयाल नागर, छीपाबडौद से जोधराज नागर को प्रभारी बनाया गया जो अपने अपने स्थानों पर तैयारी कर कार्यक्रम को अन्तिम रूप देकर सफल बनायेंगे।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.