राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद मार्च का स्थगित वेतन भुगतान करने व वेतन कटौती पर रोक लगाने की मांग 7 सितम्बर को मुख्यमंत्री शिक्षामंत्री मुख्यसचिव के नाम देगे ज्ञापन सौंपा राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की ओर से शिक्षको के मार्च माह के स्थगित वेतन का भुगतान करने यवम वेतन कटौती पर रोक लगाने की मांग को लेकर के 7 सितम्बर सोमवार को उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री शिक्षामंत्री,मुख्य सचिव के नाम से लिखित हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भिजवाया जायेगा!संघ के अध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना आपदा प्रबंधन के नाम पर शिक्षको के वेतन में लगातार कटौती सहन नही की जायेगी!
सरकार ने सितम्बर माह से एक दिन के वेतन कटौती करने का आदेश जारी किया है इससे शिक्षको में भारी रोष बढ़ता जा रहा है! यदि सरकार को वितीय कठिनाई है तो सरकारी खर्चो में कमी और नई गाड़िया खरीदने जैसी फिजूल खर्ची को रोकना चाहिये! इसे किसी कीमत पर बर्दास्त नही किया जायेगा! सोमवार को दिए जाने वाले ज्ञापन को लेकर सम्भाग मंत्री त्रिलोक शर्मा,अध्यक्ष नन्दलाल केसरी, मंत्री ओम सिंह भाटी,कोषाध्यक्ष मनोज चौहान,सभाध्यक्ष रामकरण कुमावत,वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनराज सुमन,प्रवक्ता मंजूर आलम,उपाध्यक्ष जगदीश लववंशी,सिराज अहमद,चेतन गुर्जर,रामस्वरूप मीना,भवरलाल नागर,मुरलीधर सेन,राधेश्याम मीना सहित द्वारा तैयारी की जा रही है!
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.