मुस्लिम छात्र संगठन ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मानित किया

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र में मुस्लिम छात्र संगठन ने शनिवार को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षकों को सम्मानित किया।
मुस्लिम छात्र संगठन के नगर मीडिया प्रभारी आशु मंसूरी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती सादे समारोह में ही मनाई गई। ऐसा पहली बार हो रहा है जब शिक्षक दिवस के मौके पर बच्चे और शिक्षक दोनों ही स्कूल से दूर है। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण शिक्षण संस्थानों के बंद रहने से उसमें बच्चों की भागीदारी नही हो पाई। शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों को फूल माला पहनाकर ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
इस दौरान संगठन के नगर अध्यक्ष रिजवान शेख, नगर उपाध्यक्ष अरबाज खान, नगर मीडिया प्रभारी आशु मंसूरी, जिशान पठान, शाहिद खान, मौजूद रहे।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद