देवनारायण मंदिर में लगाया रक्तदान शिविर काटा केक

राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के नजदीक ग्राम पंचायत पछाड के गांव हरनावदा जागीर में भगवान देवनारायण मंदिर परिसर में राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के जन्मदिन पर लगाए गए रक्तदान शिविर में गुर्जर समाज समेत सभी सर्व समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और रक्तदान किया इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छबड़ा छीपाबड़ौद और श्री देवनारायण मंदिर विकास समिति हरनावदा जागीर के सदस्यों ने राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर एक दूसरे को मुबारक बाद देते हुए पायलट के लंबी उम्र की कामना की इस दौरान कांग्रेसियों ने बताया गया कि उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के जन्मदिन पर देवनारायण वीर गुर्जर विकास समिति हरनावदा जागीर के तत्वधान में रक्तदान शिविर एवं वृक्षारोपण किया जिसमें छबड़ा छीपाबड़ौद ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष ने संयुक्त कार्यक्रम कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर सभी कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया । इसी सिलसिले में नरेंद्र गुर्जर, देवनारायण वीर गुर्जर विकास समिति सदस्य ने बताया कि हरनावदा जागीर मैं सचिन पायलट जी के जन्मदिन के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण एवं जनसेवा के संकल्प को लेकर विभिन्न सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम भी आयोजित हुए जिसमें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छबड़ा अध्यक्ष रेवती रमण गेरा, जिला सचिव ब्रजराज मीणा ,नगर अध्यक्ष दिग्विजय सिंह गुर्जर ,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हरीश महेश्वरी, रामप्रसाद गुर्जर ब्रजराज मीणा सरपंच डोलम, नरेंद्र गुर्जर हरनावदा, अनीस खान, लोकेश मीणा ,सागर सिंह गुर्जर, शोभाग नागर नरवर सिंह गुर्जर, सोनू गुर्जर, महेंद्र गुर्जर, राजू गुर्जर आदि सभी वीर गुर्जर देवनारायण विकास समिति के सदस्यों ने ब्लड डोनेशन कैंप में बढ़ चढ़कर भाग लिया वह सचिन पायलट जी के जन्मदिन पर केक काटकर एक दूसरों को बधाई दी गई।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां