राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र राजस्थान शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ओर कर्मचारियों एकत्रित होकर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार होस आवो के नारे एवं बेनर तले छिपाबड़ोद तहसीलदार पन्ना लाल रेगर को राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ओर जानकारी देते हुए बताया गया है कि मार्च का स्थगित वेतन भुगतान करने व वेतन कटौती को लेकर शिक्षको द्वारा जोरदार प्रदर्शन
मुख्यमंत्री सहित के नाम दिया ज्ञापन राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की ओर से प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षको के मार्च माह के स्थगित वेतन का भुगतान करने यवम वेतन कटौती पर रोक लगाने की मांग को लेकर के उपखण्ड कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया गया! संघ के अध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया कि शिक्षको द्वारा वेतन कटौती बन्द करो,बन्द करो! शिक्षक संघ,जिंदाबाद,जिंदाबाद के जोरदार नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया गया!इसके बाद लिखित हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री व मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन को तहसीलदार पन्नालाल रेगर के माध्यम से भिजवाया गया! संघ के सम्भाग मंत्री त्रिलोक शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना आपदा प्रबंधन के नाम पर शिक्षको के वेतन में लगातार कटौती की जा रही है, इसे सहन नही किया जाएगा! सरकार ने सितम्बर माह से एक दिन के वेतन कटौती करने का आदेश जारी किया है इससे शिक्षको में भारी रोष व्याप्त है! यदि सरकार को वितीय कठिनाई है तो सरकारी खर्चो में कमी और नई गाड़िया खरीदने जैसी फिजूल खर्ची को रोकना चाहिये! इसे किसी कीमत पर बर्दास्त नही किया जायेगा! ज्ञापन के समय सम्भाग मंत्री त्रिलोक शर्मा,अध्यक्ष नन्दलाल केसरी, मंत्री ओम सिंह भाटी,कोषाध्यक्ष मनोज चौहान वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनराज सुमन उपाध्यक्ष सिराज अहमद, चेतन गुर्जर,रामस्वरूप मीना, ललित चित्तोड़ा,देवकरण नागर, मदन लाल वर्मा,राहुल यादव,नरेंद्र शर्मा शुभकरण सिंह,मोहनलाल मीना प्रह्लाद योगी सहित उपस्थित रहे!
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.