सोयाबीन की फसलों में लगा पीलिया रोग और नष्ट हो रही फसलें

राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय समेत छिपाबड़ोद तहसील क्षेत्र के गांवों में किसानों की किस्मत पर एक बार फिर फिरा पानी किसानों ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि पहले बरसात नहीं होने के कारण फसल कमजोर हो गई तथा दवाइयों के सेवन के बाद किसानों की हालात बिल्कुल कमजोर होने के साथ-साथ वर्तमान स्थिति में सोयाबीन की फसलों में एलियों का भारी प्रकोप दिखाई दे रहा है वही सोयाबीन की फसलों में एलियों के प्रकोप से फसल बहुत ज्यादा मात्रा में खराब हो रही है जिसको लेकर किसानों ने स्थानीय नेताओं से चर्चा कर जल्द से जल्द सोयाबीन की फसलों का पटवारियों द्वारा मौका मुआयना करवाकर उचित एवं किसानों को क्षतिपूर्ति मुआवजे की मांग की जिस पर जानकारी देते हुए बताया गया है कि कस्बे में पीलिया रोग लगने के कारण नष्ट हुई सोयाबीन
सरपंच लोकेंद्र सिंह ने बताया कि सोयाबीन की फसल में फल आने से पहले खेतों में खड़ी सोयाबीन के पीले पत्ते होने लगे जिससे काश्तकार चिंतित हो गए सोयाबीन की फसल में पीलिया रोग आस-पास के गांव टाकोड़ा भावपुरा बंबोरी कलमोदिया बाबड खेड़ी आदि गांव में पीलिया रोग के कारण फसल बर्बाद हो रही है काश्तकार रामप्रताप नागर के अनुसार पहले ही फलाव कम था ऊपर से अब यह पीलिया रोग के कारण फसल बर्बाद हो रही है जिसे लेकर सरपंच लोकेंद्र सिंह राठौड़ ने राजस्व विभाग से किसानों की सोयाबीन फसल का सर्वे कराने की अपील की ।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद