छीपाबड़ौद की समर्पण ब्लड डोनर टीम का कोटा में भव्य स्वागत सम्मान

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय समेत अन्य कई स्थानों पर राजस्थान समर्पण ब्लड डोनर टीम छीपाबड़ौद का कोटा में भव्य स्वागत सम्मान किया गया।समर्पण ब्लड डोनर टीम के नन्दलाल केशरी ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि जयहो ग्रुप कोटा के द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में समर्पित संस्थाओं का सम्मान स्वर्गीय विमला सिंह की पुण्य तिथि पर किया गया।‌समर्पण ब्लड डोनर को ओडीनेटर राकेश मीणा उदपुरिया ने बताया है कि गांव गांव में रक्तदान शिविर लगाकर और जरूरतमंदों को रक्तदान की आवश्यकता दूर करने हेतु समर्पण ब्लड डोनर टीम के सदस्य समाजसेवी हिम्मतसिंह, विशाल सिंह और ब्राह्मण महासभा के संभागीय अध्यक्ष सिद्धार्थ कोठारी ,सुरेन्द्र मीणा बरखेडी,राजेन्द्र साहु,नितेश मीणा और रक्तकोष फाउंडेशन के प्रवक्ता अनिल मर्मिट को सम्मानित किया!समर्पण ब्लड डोनर सयोंजक अनिल मर्मिट अध्यापक व समर्पण संस्था जिला प्रभारी रामजानकी केसरी ने बताया कि यह सम्मान सभी समर्पित रक्त दाताओं का सम्मान है इससे रक्तदाताओं को अधिक उत्साह के साथ रक्तदान करने हेतु प्रोत्साहन मिलेगा!रक्तकोष फाउंडेशन जिलाध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने सभी रक्तदाताओं को बधाई दी गई।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद