राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारा छिपाबड़ोद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित छीपाबड़ौद पंचायत समिति सभागार भवन में छिपाबड़ोद के नियुक्त नवीन विकास अधिकारी गोपाल सिंह बोचल्या ने ली ग्राम विकास अधिकारियों पंचायत सहायकों पंचायत समिति कर्मियों नरेगा कर्मचारियों समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारियों की बैठक ली जिसमें पंचायत समिति छीपाबड़ोद नये विकास अधिकारी गोपाल सिंह बोचल्या ने ली ग्राम विकास अधिकारी,कनिष्ठ सहायक, ग्राम रोजगार सहायकों की पंचायत राज ,नरेगा,स्वच्छ भारत मिशन योजनाओ की समीक्षा बैठक ली , बैठक के दौरान विकास अधिकारी द्वारा सभी योजनाओ की ग्राम पंचायतवार समीक्षा की गई एवं सभी कर्मचारियों से समय पर काम करने हेतु निर्देश दिए गए ।बैठक में विशेष प्रधानमंत्री आवास योजना के अपूर्ण आवासों को पूर्ण करने एवं बकाया नई स्वीकृति जारी करने हेतु आवेदन जमा करवाने पर जोर दिया गया। बैठक में सहायक अभियंता सूर्य प्रकाश जारवाल, सहायक कार्यक्रम अधिकारी महिपाल मीणा, अतिरिक्त विकास अधिकारी हरिबल्लभ कुमावत एवं अन्य पंचायत समिति के सभी शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.