उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने प्रधानाचार्यों से कहा कि आवेदन पत्र भरते समय विशेष रुप से ध्यान देकर जो पात्र श्रेणी में छात्र-छात्राएं हैं उन्हें निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार नैतिक दायित्व समझ लाभ दिलाएं कोई भी छात्र छूटने न पाए इसका आप लोग विशेष ध्यान दें। अपने विद्यालयों पर छात्रवृत्ति के आवेदन पत्र भरवाने के लिए एक शिक्षक को नोडल अधिकारी नामित करते हुए सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक को उपलब्ध कराएं इसमें छात्रों के खाता संख्या, जाति, आय प्रमाण पत्र का अनुक्रमांक, नाम, पता सहित योग्यता, आधार नंबर आदि सही से भरा जाए ताकि छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति से वंचित न रहे। जिन छात्र-छात्राओं के नामांकन विद्यालयों पर हो रहे हैं उनका पंजीकरण कराया जाए उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं को आवेदन पत्र भरा जाने के बारे में भी बताया जाए। जिला समाज कल्याण अधिकारी नीलम सिंह ने बताया कि एक कक्षा में एक ही घर के दो तीन अध्ययनरत छात्र-छात्राएं होते हैं उनके आय प्रमाण पत्र एक प्रकार के होने के कारण आवेदन पत्र भरते समय ध्यान दें नहीं तो मिसमैच हो जाता है इसको भी देखा जाए मास्टर डाटा बेस पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। जिलाधिकारी ने कहा कि जो शासन से छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरवाने के लिए गाइडलाइन दी गई है उसे जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला समाज कल्याण अधिकारी सभी प्रधानाचार्यो के व्हाट्सएप ग्रुप में भेजें ताकि उसका अनुपालन करा सकें। उन्होंने जिला प्रबंधक इलाहाबाद बैंक को निर्देश दिए कि की जो बैंक की समस्याएं हैं उनका तत्काल निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि पोस्ट ऑफिस बीआरसी तथा बैंकों में आधार कार्ड बनाने के लिए आधार सेंटर बनाए गए हैंजिनके आधार कार्ड नहीं बने हैं तथा जिनके गलत है वहां पर तत्काल ठीक कराएं।जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि कन्या सुमंगला योजना का जो शासनादेश है उसे सभी प्रधानाचार्यो को उपलब्ध करा दें ताकि वह अधिक से अधिक छात्राओं को लाभ दिला सके उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि सभी प्रधानाचार्यो को शासनादेश उपलब्ध कराएं और प्रधानाचार्य इस योजना का लाभ लोगों को दे पिंक कार्ड योजना का भी लाभ दिलाएं इस वर्ष दो हजार लाभार्थियों का लक्ष्य रखा गया है लोग बेटियों को बोझ न समझें जिनके दो बेटियां हैं उनके परिवार को चिन्हित करके निःशुल्क लाभ दिलाया जाए उन्हें शासन की सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। गत वर्ष विभिन्न विद्यालयों के द्वारा बेटियों को निःशुल्क शिक्षा दी है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का लाभ दिया जाए उन्होंने कहा कि बच्चों के समग्र विकास के लिए पुस्तक शिक्षा के अलावा नैतिक शिक्षा भी दी जाए ताकि वह अपने माता-पिता का सम्मान करें यह तभी होगा जब गुरुजी द्वारा उन्हें सीख दी जाएगी तभी वह अपने देश व परिवार तथा प्रदेश के प्रति सम्मान पूर्वक कार्य करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम ने कहा कि प्रधानाचार्य सभी पात्र छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के आवेदन पत्र भराएं इसके अलावा जो भी शासकीय योजनाएं दी जानी है उनका शत प्रतिशत लाभ दिलाएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी,अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, उप जिला अधिकारी कर्वी राम प्रकाश सहित संबंधित अधिकारी व प्रधानाचार्य मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.