उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने अधिशासी अभियंता सिंचाई बी बी सिंह को निर्देश दिए कि जो वर्ष 2018-19 तथा वर्ष 2019- 20 में विभिन्न विभागों द्वारा कार्य कराए गए हैं उसकी अच्छी फोटोग्राफ्स लेकर ईफाइल बनाकर उपलब्ध कराएं तथा वर्ष 2020- 21 की कार्य योजना भी संबंधित विभाग जो अभी तक नहीं उपलब्ध कराएं हैं वह तत्काल उपलब्ध करा दें।कहां की मंदाकिनी नदी के माइक्रो वाटर शेड में जो कार्य लिए गए हैं तत्काल कार्य शुरू कराए उन्होंने कहा कि शासन से निर्देश मंडलीय बैठक में दिए गए थे कि मंदाकिनी पुनर्जीवित के कार्यो को तेजी से कराया जाए इसमें सभी विभाग तत्काल कार्य शुरू करा दें और जो वित्तीय वर्षों पर कार्य कराए गए हैं तो उनकी तत्काल सूचना अधिशासी अभियंता सिंचाई को उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी ने कहां की सिंचाई व लघु सिंचाई तथा भूमि संरक्षण अधिकारी एक साथ भ्रमण करके नदी, नालों पर चेक डैम बनाए जाने का चिन्हांकन करें खंड विकास अधिकारी करबी तथा मानिकपुर को निर्देश दिए कि जो भी कार्य कराए गए हैं उनका शत-प्रतिशत निरीक्षण अवश्य करें सभी हैंडपंपों में सोक पिट अवश्य बनाए जाएं पुराने बावली, कुआं भी लिया जाए इसमें सभी विकास खंडों पर कार्य कराए जाएं उन्होंने कहा कि रैन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्यों को बढ़ाएं तथा साप्ताहिक समीक्षा भी की जाए। सहायक अभियंता लघु सिंचाई विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 150 ब्लास्ट कुंओं के लक्ष्य के सापेक्ष 34 पूर्ण हो गए हैं। जिलाधिकारी ने लघु सिंचाई को निर्देश दिए कि कम से कम 4 मीटर के व्यास से बाउंड्री वाल आवश्यक ऊपर बनाई जाए कहां की जो वन विभाग के अंतर्गत नदी, नाले आते हैं उसका प्रस्ताव तीन दिन के अंदर उपलब्ध कराएं शहर के नालों, नालियों के टैपिंग के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है उसमें अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए कि बड़े नालों को टैपिंग करने का कार्य 15वें वित्त आयोग से कराएं तथा धनराशि की मांग भी शासन से की जाए।अधिशासी अभियंता जल संस्थान को निर्देश दिए कि पानी के जांच के लिए लैब की व्यवस्था तत्काल कराई जाए। उन्होंने रामघाट की साफ सफाई पर सिंचाई विभाग व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद करबी को निर्देश दिए कि नियमित रूप से साफ सफाई कराते रहे कोई भी अवांछनीय गंदगी न रहे उन्होंने उपजिलाधिकारी करबी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर को निर्देश दिए कि आप लगातार निरीक्षण भी करते रहे। रामघाट के नीचे स्तर पर बूढ़े हनुमान जी के पास एक चेक डैम बनाने का प्रस्ताव भी बनाया जाए तथा कलेक्ट्रेट के पास तालाब का भी सुंदरीकरण करने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देश दिए कि बैठक में मध्यप्रदेश के अधिकारियों को भी बुलाया जाए। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों से कहा कि जितने गांव मंदाकिनी नदी के आसपास में है वह किसी भी प्रकार की गंदगी मंदाकिनी नदी पर न फेंके इसके लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाए। मंदाकिनी नदी की धारा अविरल बनी रहे इसमें सभी लोग आगे बढ़कर कार्य करें। उन्होंने कहा कि जो शासन से निर्देश दिए गए हैं उसी के अनुसार पालन कराया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, उपजिलाधिकारी करबी राम प्रकाश, डीसीएनआर एवं राम उदरेज यादव, क्षेत्राधिकारी कर्वी रजनीश यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.