राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि की खबर का हुआ असर

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के तहसील लालगंज के आदर्श ग्राम बहाई के पूरब टोला बजरंग चौराहा गांव की तरफ जाने वाली पक्की सड़क के दोनों तरफ घास घूस झाड़ियों से भरपूर और पक्की नालियों में कीचड़ भर जाने से गांव का गंदा पानी सड़क के ऊपर से जाने लगा था और सफाई कर्मियों का पता नहीं था जब तहसील संवाददाता लालगंज से निरंजन कुमार मौर्य ने यह देखा तो अपने न्यूज़ के माध्यम से जिले के अधिकारियों को अवगत कराया तब प्रशासन में हड़कंप मच गया तो आनन-फानन 34 लेबर डालकर साफ-सफाई और कीचड़ साफ करवाना शुरू कर दिया इस साफ-सफाई से गांव वालों में और आने जाने वालों मैं खुशी की लहर दौड़ पड़ी

तहसील संवाददाता निरंजन मौर्य लालगंज रायबरेली