उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या। अंबेडकर नगर , शिक्षामित्रों ने बैठक कर बकाया मानदेय शीघ्र दिलाए जाने की किया मांग। विभागीय अधिकारियों पर मानदेय भुगतान को लेकर लगाया लापरवाही का आरोप, शीघ्र मानदेय भुगतान न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी।आलापुर शिक्षा क्षेत्र जहाँगीरगंज नागा बाबा के कुटी पर 2 बजे जनपद के शिक्षामित्रों ने बैठक किया। बैठक में समान कार्य समान वेतनमान दिलाए जाने पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी के समय में शिक्षा मित्र आर्थिक रूप से बहुत ही परेशानी का सामना कर रहे है। मानदेय समय पर न मिलने के कारण शिक्षा मित्र भुखमरी के कागार पर है। शिक्षामित्रों ने हाईपावर कमेटी के निर्णय को सार्वजनिक करने व लागू करने की मांग की । उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षामित्रों की गम्भीर समस्या का निराकरण शीघ्र करे।जिससे शिक्षामित्रों की समस्यायों का निस्तारण हो सके।लाँकडाऊन का पालन और मास्क का प्रयोग करते हुए बैठक किया गया। बैठक में आम शिक्षक शिक्षामित्र एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रामचंद्र मौर्य ने कहा कि यदि शीघ्र ही मानदेय का भुगतान व जनपदीय समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आम शिक्षक शिक्षामित्र एसोसिएशन जिला मुख्यालय पर आंदोलन करने के लिए वाध्य होगा। जिलाध्यक्ष रामचंद्र मौर्य ने विभागीय अधिकारियों पर मानदेय भुगतान को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। समायोजन निरस्त होने के बाद प्रदेश में 2000 से अधिक शिक्षा मित्र की आर्थिक तंगी के चलते असामयिक मृत्यु हो गई है। फिर भी जिम्मेदार अधिकारी शिक्षामित्रों के मानदेय भुगतान को लेकर उदाशीन है। मानदेय भुगतान को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ओंकारनाथ सिंह ने शिक्षामित्रों से एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिक्षा मित्र अन्य संगठनों के बहकावे में आकर गुमराह न हो अपनी एकजुटता को बनाए रखें। बैठक में रामचंद्र मौर्य जिलाध्यक्ष, ओंंकार नाथ सिंह वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष,रमापति वर्मा महामंत्री ,माधुरीयादव, राहुल कुमार सिंह,सुरेंद्र कुमार यादव ,सुनील चतुर्वेदी,विभाकर शुक्ल, अमरेंद्र प्रताप सिंह,अभिमन्यु, जगदीश शर्मा, सत्य प्रकाश पाण्डेय,रमेश यादव, हरिबंश दूबे, दीनदयाल यादव,रविन्द्र प्रताप यादव, रविन्द्र नाथ यादव,राजनीति सिंह, प्रदुम्ब सिंह, अच्छे लाल,अनीता यादव, लीलावती यादव,संगीता सिंह, आशा सिंह,नीलम शर्मा, कीर्ति तिवारी, कंचन, सरिता, गायत्री, नीता मिश्रा,राधिका मिश्रा, रामरतन, पुष्पा, विनीता, सुमन सिंह, कमला सिंह,कुन्ती,गीता,उर्मिला, रेनू,वन्दना, आशा सिंह,प्रेमलता आदि लोग उपस्थित रहे।
पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल।
You must be logged in to post a comment.