राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां सीसवाली थाना क्षेत्र के गांव रायथल मे बीती रात को राजकीय आर्दश उच्च माध्यमिक विद्यालय रायथल मे चोरों ने कम्प्यूटर रूम के तोड़े ताले ,किया हजारों का सामान पार बीती रात को स्कूल की दिवार फांद कर चोरों ने कम्प्यूटर रूम का ताला तोड़कर बैर्ट्री व इन्वेटर ले उड़े शनिवार सुबह शाला प्रधानाचार्य शिवप्रकाश मीणा हर रोज की तरह स्कूल आये समय था सुबह के 7 ,15 बजे का जैसे ही स्टाफ रूम के पास पहुचां तो सफाई वाली बाई ने मुझे बताया की साब कमरा का ताला टूट ग्या जब मेने कम्प्यूटर रूम के पास जाकर देखा तो सभी तीन ताले टूटे हुए थे ,रूम के बाहर वाला गेट लोहे की रोड़ का बना हुआ है ओर अंदर अगल है बाहर गेट के ताले आरी से काटकर तोड़े गये है।अंदर कमरे में जाकर देखा तो इन्वेटर ओर दो बेट्ररे गायब मिले यानि की चोर ले गये ओर साथ ही स्टाफ रूम का भी ताला टूटा हुआ था पर स्टाफ रूम का कोई भी सामान चोरी नही गया मीणा ने बताया की चोरो ने मेन गेट का ताला नही छेड़ा चोर दीवार फांद कर सीधे स्कूल मे आये होगे जेसे ही स्कूल स्टाफ को इस चोरी की जानकारी मिली सब शन्न रह गये ओर स्कूल स्टाफ से तीन चार कर्मचारी सीसवाली थाने मे जाकर थानाअधिकारी को इस चोरी के बारे बताया गया ओर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया, धारा अपराध 457 / 380 मे दर्ज किया गया मोका मुआयना करने मोके पर पहुंचे ऐ एस आई राजेन्द्र सिंह ने मोका स्तथि देखकर अज्ञात व्यक्तियों की जांच शुरू कर दी चोरी करने वाले व अपराध करने वाले ना मंदिर को देखते ना शिक्षा के मंदिर को उनका तो सिर्फ काम गुनाह करना है ओर यह सब समाज कन्टंक होते हैं।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.