राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां सिसवाली स्थानीय पुलिस ने महत्वपूर्ण कार्यवाही करते हुए 13420 हजार रुपये के साथ सट्टेबाजी की खाई वाली करते हुई अलग-अलग जगह से पुलिस हत्थे चढ़े तीन लोग सीसवाली कस्बे व आसपास के गांव से सट्टे की खाई वाली करते हुए अलग अलग जगह से तीन लोगों को किया गिरफ्तार नकद राशि 13,420 हजार रुपये किये बरामद थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार कुन्तल ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश की पालना करते हुए अवैध मादक पदार्थ व जुआ सट्टा व अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है इसको लेकर अलग-अलग टीमें गठित की गई है जो अपना काम अपने तरीके से कर रही है ओर अवैध कारोबार मे लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, अलग अलग जगह पर दबिश देकर सट्टेबाजी की खाई वाली करते हुए सुरेश पुत्र गोपाल दास बैरवा सीसवाली को सट्टे की पर्ची सहित 2,100 रूपये के साथ गिरफ्तार किया वही चन्द्र प्रकाश पुत्र किशन लाल मेघवाल पाकल खेडा को 10,120 हजार रुपये मोटरसाइकिल सहित दबोचा साथ ही रामरतन पुत्र बजरंग लाल कुम्हार निवासी पाकलखेडा को शाहपुरा गांव से मोटरसाइकिल सहित 1200 रूपये के साथ गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरू की अब ऐसा लग रहा है कि थाना क्षेत्र सीसवाली से अवैध मादक पदार्थ व जुआ सट्टा यह सब कचरा जल्द ही साफ होने वाला है।समय कब अपना रूख बदल दे यह किसी को पता नही होता
अपराधीयो मे डर आम जनता मे विश्वास यह कहावत सच होने वाली है ऐसा लग रहा है।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.