अपहरण कर हत्या करने वाले 05 वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में वाँछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में के0के0 मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना मानिकपुर तथा उनकी टीम द्वारा मु0अ0सं0 113/2020 धारा 364/302/201/429 भादवि0 के वाँछित अभियुक्त (1) दुलुवा उर्फ विधायक यादव पुत्र सीताराम यादव निवासी बजहा पुरवा मजरा हनुवा थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट (2) सुरेश उर्फ कट्टर यादव निवासी पुत्र सुखलाल यादव (3) कल्लू पुत्र लहूरा उर्फ कामता निवासी (4) लहूरा उर्फ कामता पुत्र बुड़का निवासीगण पोखरी पुरवा मजरा सरैंया थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट (5) घनश्याम आरख पुत्र स्व0 बाबू सिंह आरख निवासी केकरामार मजरा चुरेह कशेरूवा थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट को सरैया राजापुर रोड पावर हाउस के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ।
उल्लेखनीय हैं दिनाँक-01.09.2020 को कल्लू यादव निवासी बजहापुरवा मजरा हनुवा थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट के पुत्र राजू उर्फ साधू यादव जो बजहा जंगल में बकरी चराने गया था का बकरा चोरी कर लिया था । बकरे के शोर मचाने की आवाज पर मृतक जैसे ही जंगल में पहुंचा कि खकरी की आड़ में घात लगाकर बैठे उपरोक्त अभियुक्तगणों द्वारा अपने साथियों की मदद उसे मारपीट कर बंधक बना लिया था । भेद न खुल सके इस कारण मारकर गायब करने के उद्देश्य से सह अभियुक्तगणों के साथ बहिलपुरवा के जंगल में अपहरण कर बंधक बनाए रखे । दिनाँक-05/06.09.2020 की रात्रि में मृतक जब भागना चाहा तो कुल्हाड़ियों से मार कर उसे मरणासन्न कर दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। मृतक के पिता की तहरीर पर थाना मानिकपुर में मु0अ0सं0113/2020 धारा 364/302/201/429 भादवि0 पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना मानिकपुर को निर्देश दिये गये । प्रभारी निरीक्षक थाना मानिकपुर अपनी टीम के साथ अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु प्रयासरत थे कि आज दिनाँक-13.09.2020 को उपरोक्त अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ।
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1. के0के0 मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना मानिकपुर
2. वरि0उ0नि0 अशोक कुमार निगम थाना मानिकपुर
3. उ0नि0 तपेश कुमार मिश्रा थाना मऊ
4. उ0नि0अनिल कुमार साहू चौकी प्रभारी सरैंया
5. उ0नि0 ज्ञानेन्द्र कुमार चौकी सरैंया
6. मुख्य आरक्षी सचिन कुमार
7. आरक्षी धर्मराज थाना मानिकपुर
8. आरक्षी यशराज थाना मानिकपुर
9. आरक्षी विवेकानन्द चौकी सरैंया
10. आरक्षी राघवेन्द्र चौकी सरैंया

ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट