उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या। गुरू पर्व महोत्सव कार्य क्रम का शुभारंभ तीन दिन पूर्व से चल रहे प०नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व मे वैदिक पाठ का समापन पर हवन से हुआ । गुरू पर्व महोत्सव के अवसर पर आश्रम मे स्थापित समस्त देवो एवँ समाधिस्त महापुरुषों का महन्त डा० चन्द्र प्रकाश ने बडी श्रद्धा के साथ विधि विधान से पूजा अर्चन किया । महोत्सव का प्रमुख पूजन अरदास अपने निश्चित समय पर महन्त जी ने कर के आरती किया ततपश्चात ब्राह्मण भोज एव भण्डारा भी प्रतीकात्मक रूप से हुआ ।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ,सपा जिलाध्यक्ष राम। शकल यादव काग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय सिह उर्फ कप्तान सिह एमएलसी अजय उर्फ विशाल वर्मा सचरजीत वर्मा धर्मवीर सिह बग्गा आनन्द कुमार अग्रवाल रमेश गुप्ता रतनं अग्रहरी राम जीत साहू राजन दूबे आदि शामिल रहे ।
पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल।
You must be logged in to post a comment.