राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय पर होगा राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के द्वारा प्रतिभाओं का सम्मान समारोह 17 सितम्बर गुरुवार को तैयारी जोरों पर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की हर माह द्वितीय रविवार को होने वाली मासिक बैठक त्रिवेणी धाम समेल पर आयोजित की गई! संघ के अध्ययक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया कि बैठक में सर्व सहमति से शिक्षक दिवस पर स्थगित हुए प्रतिभा सम्मान समारोह को 17 सितम्बर गुरुवार को दोपहर 3 बजे थाने के सामने स्थित मिडिल स्कूल में करने का निर्णय लिया गया!साथ ही शिक्षक और सहकारी के 500 नए सदस्य बनाने,वेतन कटौती के आदेश के विरोध में प्रत्येक स्कूल से काली पट्टी बांधकर विरोध करने का सहित निर्णय लिए गये!प्रतिभा सम्मान समारोह के सफल संचालन हेतु प्रभारी बनाये गए जिसमे माला प्रभारी धनराज सुमन,ललित चितोड़ा,प्रतीक चिन्ह प्रभारी ओम सिंह भाटी चेतन गुर्जर मंच व्यवस्था प्रभारी मनोज चौहान रामस्वरुप मीना, बेनर व्यवस्था पर प्रभारी जगदीश लववंशी रामकरण कुमावत अल्पाहार प्रभारी मंजूर आलम सिराज अहमद को बनाया गया है!
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.