शिक्षक संघ राष्ट्रीय के आह्वान पर शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में अध्यापकों और अध्यापिकाओं ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट कर काली पट्टी बांध कर विरोध जताया और जानकारी देते हुए बताया गया है कि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के द्वारा राज्य सरकार द्वारा शिक्षकों के वेतन से कटौती करने के विरोध में सीनियर स्कूल बिलेंडी शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री व मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन का मेल प्रेषित किया।
संघ अध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया कि विरोध प्रदर्शन करते समय शिक्षक सरकार तेरी तानाशाही – नहीं चलेगी नहीं चलेगी वेतन कटौती बंद करो के नारे लगा रहे थे।इस अवसर पर विरोध प्रदर्शन के प्रभारी राधेश्याम मीना ने गहलोत सरकार को असंवेदनशील व तानाशाही बताते हुए कहा कि वेतन कटौती के मनमाने व निरंकुश आदेशों से संपूर्ण शिक्षक व कर्मचारी वर्ग में सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। सरकार से माह मार्च में 16 दिवस का स्थगित किया गया वेतन दिलवाने उपार्जित अवकाश के नकदीकरण पर लगी रोक को तत्काल हटाने तथा सितंबर माह से अनिश्चित अवधि के लिए प्रति माह 1 दिन के वेतन कटौती के आदेश को निरस्त करने की मांग की है।प्रदर्शन करते समय प्रधानाचार्य मनमोहन बैरवा वरिष्ठ अध्यापक भवानी सिंह गुर्जर जमनालाल रेगर,भूपेंद्र नागर,सुरेंद्र कुमार मौर्य बसंती लाल नागर सहित उपस्थित रहे!

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद