दाई मुख्य नहर के डिस्ट्रीब्यूटरों की साफ़ सफाई को लेकर ग्रामीणों की प्रशासन से मांग

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां के मांगरोल क्षेत्र के किशनपुरा रावलजावल डिस्ट्रीब्यूटर को जंगली घांस अंग्रेजी बबूल ओर गाजर घास ने अवरुद्ध बना रखा है इस माइनर की कुल लम्बाई 8 किलोमीटर होने की वहज से बहुत से किसान सिचाई करने से वंचित रह जाते है सी ए डी विभाग इस ओर समय पर ध्यान नहीं देता अगर देता भी है तो उस वक़्त पर जब नहरों एवं माइनरों में जल प्रवाह हो जाता हैं उस वक्त इस माइनर की साफ सफाई नही हो सकती इस माइनर का गहरीकरण कम होने से प्रचुर मात्रा में पानी नही चल पाता इस माइनर पर किसान गेंहू की फसल के साथ साथ अब लहसुन भी करते हैंकिसान श्रवण लाल योगी,रामस्वरूप सुमन सत्यनारायण शर्मा,रामलाल सुमन,भवर लाल सुमन आदि ने बताया कि समय पर पानी नही आने से लोग निराश नजर आते है सी ए डी विभाग को बार बार अवगत कराया जा चुका है मगर कोई ध्यान नहीं दिया जाता इस बार किसानों को अपेक्षा हैं कि समय पर इस माइनर का दुरुस्तीकरण समय पर करवाया जाएगा ताकि सिचाई से टेल क्षेत्र का कोई भी किसान वंचित नहीं रहेगा।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां