राष्ट्रीय शिक्षा नीती 2020 समाज और विशेषकर विद्यार्थी वर्ग की चर्चा का विषय बने तरुण मित्तल

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के नजदीक केलखैड़ी के पास संचालित आदर्श विद्या मंदिर में हुई ओनलाइन बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 समाज और विशेषकर विद्यार्थी वर्ग की चर्चा का विषय बने तरुण मित्तल विद्या भारती शिक्षा संस्थान बारां के नेतृत्व में जूम एप पर वर्चुअल बैठक बारां जिले के विद्वान प्रधानाचार्य एवं आचार्यों की सम्पन्न हुई | प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में मुख्य वक्ता तरुण मित्तल संस्कृत भारती के प्रान्तीय सह शिक्षण प्रमुख ने नयी शिक्षा नीति शिशु परिचर्या एवं शिक्षा को व्यवस्थित ढंग से सीखने का आधार बनेगी, इससे बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण स्व सहायता कौशल का विकास होगा इसके लिए My NEP Competition 11 सितम्बर से 24 अक्टूबर 2020 तक रजिस्ट्रेशन होगा उसके पश्चात 25 सितम्बर पण्डित दीनदयाल जयंती से लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक इस प्रतियोगिता चलेगी, इस प्रतियोगिता के तीन वर्ग बनाए गए पहला वर्ग कक्षा 9 से 12 तक, दूसरे वर्ग में यू जी, पी जी विद्यार्थी व तीसरे वर्ग में सामन्य नागरिक भाग लेंगे यह सभी प्रतियोगिताएं आनलाईन होगी प्रत्येक वर्ग में 13 भाषाओं में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा, जिसमें कक्षा 9 से 12 तक दो मिनट भाषण, हस्तनिर्मित पोस्टर प्रतियोगिता, प्रधानमंत्री के नाम पत्र, 300 शब्दों का निबन्ध एवं मीम बनाओ प्रतियोगिता दूसरे वर्ग में कॉलेज विद्यार्थी तथा तीसरे वर्ग में सभी नागरिकों के लिए लघु चित्र, डिजिटल पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता, चित्रकारी एवं हस्तनिर्मित पोस्टर प्रतियोगिता, ट्विटर थ्रेड न्यूनतम आठ ट्वीट, एवं मीम बनाओ प्रतियोगिता होगी जिसमें प्रत्येक भाषा के प्रत्येक विषय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 10 हजार, द्वितीय स्थान वाले को 5 हजार, तृतीय स्थान वाले को 3 हजार एवं दस स्थान तक एक एक हजार रुपये का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जायेगा एवं सहभागिता प्रमाण पत्र प्रत्येक भाग लेने वाले सदस्य को दिया जायेगा | जिला सचिव राजेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि नयी शिक्षा नीति पर हो रही पुरस्कारों की भरमार में हम सभी अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें, तथा एक अभियान के रूप में समाज एवं विद्यार्थी वर्ग को जन जागृति के माध्यम से इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित करें, प्रत्येक गाँव ढाणी तक हमारे कार्यकर्ता पहुंचे | और समाज को नयी शिक्षा नीति के बारे में बताए, हरिसिंह गोचर ने आभार व्यक्त किया, मनोरमा शर्मा ने वन्दना प्रस्तुत की।

 

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद