आम आदमी पार्टी ने बी0 पी0‌ स्काउट दल स्वतंत्र को सम्मानित करते हुए ऑक्सीमीटर और सैनिटाइजर प्रदान किया।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या कोविड-19 के वैश्विक महामारी में बी0 पी0 स्काउट दल स्वतंत्र द्वारा किए गए कार्यों पर भारत स्काउट और गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के द्वारा दल को चयनित कर शनिवार को नेशनल यूथ काम्प्लेक्स गदपुरी हरियाणा में बीपी स्काउट दल स्वतंत्र के यूनिट लीडर श्री मोहम्मद आरिफ खान को नेशनल कोविड-19 वैरियर अवार्ड दे कर के सम्मानित किया गया वहां से वापस लौटने पर ग्रुप मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष /प्रवक्ता एच0 टी0 इंटर कॉलेज टांडा श्री राकेश वर्मा एवं सदस्य आम आदमी पार्टी श्री रक्षा राम वर्मा द्वारा बीपी स्काउट दल स्वतंत्र के सभी सदस्यों को माला पहनाकर सम्मानित किया और इस महामारी से निपटने के लिए दल को उपाध्यक्ष जी द्वारा ऑक्सीमीटर और सैनिटाइजर प्रदान किया गया। इस मौके पर बादल विश्वकर्मा, कोनल गुप्ता, दानिश रईस अंसारी, साजिद खान आदि उपस्थित रहें।

पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल।