आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा व जिलाधिकारी ने हवाई पट्टी का किया औचक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा गौरव दयाल व जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने आज हवाई पट्टी तथा देवांगना घाटी के पास होटल व रेस्टोरेंट बनाए जाने के लिए चिन्हित की गई जमीन का औचक निरीक्षण किया।
हवाई पट्टी निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिए शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अनुसार कार्यों को गुणवत्तापूर्ण कराया जाए। तथा पुराने रनवे से कोई भी वाहन न चलाया जाए इसका आप लोग विशेष ध्यान दें। तत्पश्चात देवांगना घाटी के नीचे 2 एकड़ शासकीय भूमि का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह को निर्देश दिए इस भूमि का प्रस्ताव उप जिला अधिकारी से प्राप्त कर शासन को पत्र बनाकर भेजा जाए ताकि पर्यटन विभाग की तरफ से रेस्टोरेंट और होटल बनाए जाने की धनराशि स्वीकृत कराई जा सके उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से बहुत अच्छा है। यहां पर बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों को बहुत सुंदर लगेगा।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, उप जिलाधिकारी करबी राम प्रकाश, तहसीलदार करबी दिलीप कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट