उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय की अध्यक्षता में विकास कार्यों, आईजीआरएस तथा कोविड-19के रोकथाम एवं बचाव से संबंधित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जनप्रतिनिधियों से संवाद स्थापित करें तथा उनके द्वारा जो प्रस्ताव दिए जाएं उन पर तत्काल अनुपालन कराया जाए जो भी विकास कार्य कराएं वह गुणवत्ता पूर्ण हों तथा जो विकास कराए गए हैं उनका माननीय मंत्री, सांसद, विधायकों से लोकार्पण व शिलान्यास कराया जाए पर्यटन क्षेत्र में विकास कार्यों की अपार संभावनाओं को देखते हुए एक सप्ताह में कार्य योजना तैयार करा कर शासन को उपलब्ध कराया जाए पंचायत भवनों को अच्छी तरह से सुंदरीकरण कराएं जन सुविधा केंद्रों का संचालन कराया जाए सभी अधिकारियों के साथ जन प्रतिनिधियों की एक बैठक भी कराई जाए उसमें उनके प्रस्ताव लेकर विकास कार्य कराए उप जिलाधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी निरंतर गौशालाओं का भ्रमण करते रहे तथा मनरेगा से हरा चारा शासकीय सार्वजनिक भूमि पर उगाया जाए आत्मनिर्भर अभियान के अंतर्गत लाभार्थियों को बढ़ावा दिया जाए जनपद स्तर पर निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन कमेटी गठित करके कराया जाए जनपद स्तर पर भूमि संबंधी विवाद सहित अन्य समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराएं सभी समस्याएं निस्तारित कराएं। रेन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य को बढ़ावा दिया जाए स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन के कार्य नियमित रूप से संचालित रहे। जल जीवन मिशन में जहां पर जमीन नहीं मिली है वहां पर तत्काल व्यवस्था कराएं जिनके प्रस्ताव बदलना है उसे बदलवाया जाए एक जनपद एक उत्पाद को बढ़ावा दिया जाए उसमें विकास भवन व कलेक्ट्रेट में भी मॉडल स्थापित कर प्रचार प्रसार कराएं। बैंकों की अनुश्रवण समिति की बैठक प्रतिमाह जनप्रतिनिधियों के साथ कराई जाए किसानों को समय से उर्वरक उपलब्ध कराएं तथा लापरवाही करने वाले अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही भी की जाए उन्होंने कहा कि जिन कार्यदायी संस्थाओं द्वारा विकास कार्यों में लापरवाही की जाती है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई अवश्य कराएं कोरोना महामारी का पालन करते हुए सभी विकास कार्य गुणवत्ता पूर्ण कराएं कर करेतर व राजस्व वसूली को बढ़ावा दिया जाए ग्रामीण व शहर में त्रुटिपूर्ण विद्युत बिलों का निस्तारण कराएं ताकि उपभोक्ता समय से भुगतान कर सके इसके अलावा निर्माण कार्यों, सौभाग्य योजना आदि विद्युत की समस्या का निस्तारण अधिशासी अभियंता विद्युत कराएं तथा सूचनाएं भी उपलब्ध कराएं।उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प का कार्य चलता रहे तथा आप व खंड शिक्षा अधिकारी प्रतिमाह विद्यालयों का निरीक्षण लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत किया जाए।गौशाला संचालन पर उप जिलाधिकारियों से कहा कि जिन गांव पर अभी भी शासकीय भूमि गौशाला के लिए नहीं चिन्हित की गई उसे तत्काल व्यवस्था करा दें सभी गौशालाओं पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहें बृहद गौशालाओं का निर्माण तत्काल शुरू कराएं तथा जिन पर कार्य चल रहा है उनको तत्काल पूर्ण करा दें जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि कुपोषित बच्चों के परिवारों को गौशाला से दुधारू पशु को दिलाया जाए जिसमें जनप्रतिनिधियों को बुलाकर एक कार्यक्रम भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कराया जाए इस योजना का लाभ गांव में अधिक से अधिक लोगों को दिलाया जाए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि नई गौशाला जो बनी हैं उसमें क्षमता के अनुसार अन्ना गोवंश को रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।उप जिलाधिकारियों तथा खंड विकास अधिकारियों से यह भी कहा कि रात्रि में जो गोवंश सड़क पर बैठ रहे हैं उनको ग्राम प्रधान, सचिव तथा गौ सेवकों के माध्यम से व्यवस्था सुनिश्चित कराएं जिन ग्राम पंचायतों की गोबंशो के भरण पोषण की पत्रावलिया लंबित है उनका तत्काल भुगतान कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन अधिकारियों ने अभी तक अपना ट्यूटर अकाउंट चालू नहीं किया है वह चालू करें और उसमें अपना जवाब अवश्य दें।रोजगार सृजन के कार्यों की सूचना पर कहा कि जिन विभागों ने अभी तक नहीं भेजी है उनसे जवाब तलब करें। जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि पिंक कार्ड योजना का प्रचार प्रसार कराएं तथा लक्ष्य के अनुरूप पिंक कार्ड धारकों की कार्ययोजना बनाकर शासकीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाया जाए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जो गाइडलाइन है उसमें किस तरह से लाभान्वित कराया जाए उसके लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन कर लाभ दिलाया जाए। मनरेगा कन्वर्जेंस के कार्यों पर संबंधित विभागों से कहा कि कार्यों पर तेजी लाई जाए तथा भुगतान समय से कराएं किसी भी दशा में भुगतान लंबित नहीं होना चाहिए जिन कार्यों के नए प्रस्ताव स्वीकृत हुए हैं उनमें कार्य शुरू कराएं रिजेक्ट ट्रांजैक्शन नहीं होना चाहिए। जिलाधिकारी ने किसान सम्मान निधि, स्वच्छ शौचालय, कन्या सुमंगला योजना, खाद्यान्न वितरण, पोषण सप्ताह, पेंशन योजनाएं, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, हवाई पट्टी का विस्तारीकरण, डिफरेंस कारीडोर, उर्वरक की उपलब्धता, मंदाकिनी पुनर्जीवित कार्यक्रम आदि विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने कोविड-19 के रोकथाम से संबंधित बिंदुओं की समीक्षा की जिसमें उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार को निर्देश दिए की कोविड-19 को देखते हुए जनपद स्तर पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें सर्विलांस टीम को बढ़ाया जाए हॉटस्पॉट के क्षेत्र में उप जिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी लगातार निरीक्षण कर अति आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी कराते रहें तथा मानक के अनुरूप जहां पर संक्रमित केस मिले तो हॉटस्पॉट बनाया जाए कोविड अस्पताल मैं भर्ती मरीजों तथा होम आइसोलेशन मरीजों का फीडबैक अवश्य लें तथा स्वास्थ्य, खानपान आदि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें। एंटीजन टेस्ट, आर टी पी सी आर टेस्ट जो शासन से निर्धारित किया गया है उसी लक्ष्य के अनुरूप कराया जाए उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि सभी लोग अपना अपना तथा अपने कर्मचारियों का टेस्ट अवश्य कराएं और सभी लोग स्वस्थ रहें।उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि जिन बिंदुओं पर शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं उनका अक्षरशः पालन कराया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी राम प्रकाश, राजापुर राहुल कश्यप, मऊ राजबहादुर, मानिकपुर से संगम लाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.