उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या टाण्डा विधायक संजूदेवी के दिशा निर्देश में उनके प्रतिनिधि श्याम बाबू ने टाण्डा महादेवा घाट पर विधिवत साफ सफाई किया और कहा कि हमे देश के निर्माण में जब भी किसी तरह का सहयोग करने की बारी आवे हमे अग्रसर की भूमिका में रहकर काम करना चाहिए क्योंकि देश के लिए जिन महापुरुषों ने अपने प्राणों की आहुतियां दी है उनका कर्ज हम सब पर लदा है उसे उतारने का इससे अच्छा माध्यम और कोई नही हो सकता आज बहुत दिनों बाद देश को एक ऐसा नेतृत्व मिला है जो देश के लिए काम कर रहा है आज के पूर्व कुछ देश भक्तो के कार्यकाल की बात छोड़ दिया जाय तो सभी लोगो ने व्यक्तिगत लाभ लिया और देश को गर्त में जाने में कोई कोर कसर नही छोड़ा आज ऐसे ही महामानव का जन्मदिवस है
इस अवसर पर मनोज साहू, विजयपाल, दान बहादुर यादव, सूरज यादव, सुनील, दसरथ, इंद्रेश, अशोक विश्वकर्मा, दुर्गेश पाठक, दीपक कन्नौजिया, ग्राम प्रधान सहित बड़ी संख्या में कार्यकथाओं,ने हिस्सा लिया।
पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल।
You must be logged in to post a comment.