कब्रिस्तान की जमीन पर पंचायत भवन बनाने को लेकर विवाद।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या सीडीओ प्रथमेश कुमार ने मौके का लिया जायजा।जांच के लिए बनाई कमेटी।2 दिन के अंदर कमेटी देगी रिपोर्ट।विवाद होने पर विरोध करने वाले को थाने ले आई पुलिस। समर्थन में गांव वालों ने थाने पर डाला डेरा। इनायतनगर थाने में जमे रहे विरोध करने वाले ग्रामीण।थाना इनायतनगर के अछोरा गांव का मामला।

पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल।