उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में पीआरवी-4412 के कर्मचारियों द्वारा ड्यूटी के दौरान सजग रहकर दुकान में लगी आग को तत्परता दिखाते हुये बुझाकर बड़ी दुर्घटना होने से बचाया गया।
उल्लेखनीय है कि पीआरवी-4412 अपने निर्धारित प्वाइंट पर जा रही थी कि बल्दाउगंज कर्वी में ज्वैलर्स की दुकान में आग लगने की सम्भावना व्यक्त हुयी जिसका स्वयं पीआरवी कर्मियों द्वारा संज्ञान लेकर दुकानदार दुर्गेश सोनी पुत्र रामप्रसाद सोनी निवासी बल्दाउगंज थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को फोन से सम्पर्क न होने पर आस-पास के लोगों को जगाया गया एवं दुकानदार को घर से बुलवाकर दुकान खुलवाकर आग पर काबू पाया गया।
पीआरवी टीम-
1. आरक्षी रामकिशन
2. हो0गा0 फूलचन्द्र
ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.