उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन बिंदुओं पर प्रगति कम हुई है उसे बढ़ाया जाए ताकि जनपद की रैंकिंग में कमी न हो। जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी विभागों से गत बैठक की अनुपालन आख्या कितने विभागों के प्राप्त हुई है तथा जिनकी अभी तक प्राप्त नहीं हुई है तो संबंधित अधिकारियों का जवाब तलब भी कराया जाए पोषण वाटिका के लिए जमीन का चिन्हांकन करके व्यवस्था करें। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि पोषण माह के अंतर्गत दुधारू गोवंश वितरण का कार्यक्रम पहाड़ी ब्लाक के अंतर्गत गांव में कराया जाए उसमें पोषण वाटिका का भी आंगनवाड़ी केंद्र में शुभारंभ कराया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पोषण पुनर्वास केंद्र खोलकर कुपोषित बच्चों को भर्ती कराकर स्वास्थ्य लाभ दिलाएं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन पठन-पाठन प्रक्रिया शुरू कराए शिक्षकों तथा छात्रों की उपस्थिति भी ली जाए और स्मार्ट क्लास का भी संचालन कराएं।उन्होंने पिरामल संस्था के लोगों से कहा कि अधिकारियों से संपर्क करके जिन बिंदुओं पर कमी हो रही है उसे बढ़ाएं और विभागों का सहयोग करके प्रगति कराई जाए। अग्रणी जिला प्रबंधक इलाहाबाद बैंक आर के सोनी को निर्देश दिए कि वित्तीय समावेशन में प्रगति ठीक नहीं है बैंक की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को उपलब्ध कराया जाए ताकि बिंदुओं पर प्रगति आ सके। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पशु, बाल विकास, उद्यान, बैंक, जल निगम, दूरभाष, नगर विकास, मंडी, पंचायती राज, कौशल विकास, वित्तीय समावेशन, फसल बीमा, लोक निर्माण विभाग आदि विभिन्न विभागों की बिंदुवार समीक्षा की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के गुप्ता, जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे, जिला उद्यान अधिकारी रमेश कुमार पाठक, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के पी यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.