उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
केराकत:हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों में दिखा भारी आक्रोश जब सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल वीडियो पहुचा पदाधिकारियों के पास तो आनन फानन में सभी पदाधिकारी एक जुट होकर थाने पहुँचे मामला परमानंदपुर गाँव निवासी एक मुस्लिम युवक ने सोशल मीडिया पर भगवा को आतंकवादी कहने लगा और तो और वह यही तक नही रुका उसके बाद उसने गो माता के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी भी की यही सब देखते हुए पदाधिकारी कोतवाली पहुँच कर प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह से मिले और तहरीर दिए और इसपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग किये वही महामंत्री विशाल दुबे का कहना है कि अगर केराकत कोतवाली में इस मामले जरा सा भी लापरवाही हुई तो हम सभी पदाधिकारी आंदोलन करने पर बाध्य होंगे वही केराकत कोतवाल ने कहा कि जल्द ही जाँच कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष आलोक सिंह, महामंत्री विशाल दुबे,रोहित सिंह, प्रतीक दुबे,हवलदार,सन्तोष यादव,हर्ष सिंह, हौलु गौड़ आदि मौजूद रहे
रिपोर्ट:प्रियांशु सिंह
You must be logged in to post a comment.