विद्या भारती माई नेप कार्यक्रम के तहत 60 परिवारों को बांटे सोलर लाइट

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में संचालित विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर में विद्या भारती माई नेप के कार्यक्रम में 60 परिवारों को किया निशुल्क सौलर लाईट वितरण।विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर ढोलम रोड़ छीपाबडौद में आज विद्या भारती शिक्षा संस्थान बारां के तत्वाधान में राजेन्द्र कुमार खेतान इण्डस्ट्रीज नई दिल्ली राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विद्या भारती के सौजन्य से सौर उर्जा लाईट वितरण कार्यक्रम सोशल डिस्टेन्स के साथ सरकारी गाईडलाईन की पालना करते हुए निशुल्क सौलर लाईट का वितरण किया गया| प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गजेन्द्र जी मालवीय प्रान्तीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय शिक्षक संघ तथा अध्यक्षता ललित जी नागर कार्यकारिणी सदस्य शिक्षक संघ, मुख्य वक्ता प्रमोद राठौर नेशनल मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्य एवं विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र कुमार शर्मा ने मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया| इस अवसर पर मुख्य वक्ता प्रमोद राठौर ने कहा कि पहले शिक्षा में भारतीयता का अभाव था आने वाली नयी शिक्षा नीति में भारतीयता का समावेश किया गया है उन्होंने कहा कि शिक्षा संस्कार युक्त होना चाहिए, उन्होंने नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अब मातृभाषा को बढ़ावा मिलेगा बच्चे तनाव मुक्त होकर सहज व सरल भाव से शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे| मातृभाषा से देश का गोरव बढेगा अंग्रेजी को केवल एक भाषा के रूप में पढाया जायेगा क्योंकि बालकों का सर्वांगीण विकास उनकी मातृभाषा से ही हो सकता है मुख्य अतिथि गजेन्द्र जी मालवीय ने कहा कि विद्या भारती के स्कूल संस्कारों से ओतप्रोत शिक्षा देने का कार्य करते हैं मुझे बड़ा गर्व हुआ कि इस विद्यालय ने एक साथ दो राज्य मेरिट देकर छीपाबड़ौद में एक नया इतिहास रचा है, शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी यह विद्यालय दिनोदिन प्रगति कर रहा है, हर क्षेत्र में इस विद्यालय ने अपना परचम लहराया है| जिला सचिव राजेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आधारित प्रतियोगिताएं 25 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2020 तक सम्पन्न होगी, जिसका पंजीकरण सभी शिक्षक, बालक बालिका, अभिभावक, समाज के गणमान्य नागरिक, 11 सितम्बर से 24 सितम्बर 2020 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे, प्रतियोगिता में तीनों वर्गों में लघुचित्र, डीजिटल पोस्टर, ट्विटर थ्रेड, चित्रकारी, हस्तनिर्मित पोस्टर, मीम बनाओ, निबन्ध लेखन, प्रधानमंत्री को लेखन आदि प्रतियोगिताएं सम्पन्न होगी प्रतियोगिताओं के लिए पंजीकरण www.Mynep.in पर कर सकते हैं प्रतियोगिताओं के आकर्षण पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर पर दिए जायेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ललित नागर ने कहा कि आज यहाँ पर सोलर ऊर्जा गरीब व संस्कार केंद्र के बच्चों के अभिभावकों को वितरण की जा रही है यह भैया बहिनों की पढ़ाई में सहायक होगी उनका प्रयोग घरों को प्रकाशित करने में भी ले सकते हैं यह सूर्य से चार्ज होने वाली प्लेट सुरक्षित रखनी होगी इससे घरों के बिजली का बिल भी कम होगा, कार्यक्रम में जिला समिति सदस्य रामकिशन मालव, कोषाध्यक्ष डालचन्द मालव आचार्य शानूप्रकाश चक्रधारी, महेश शर्मा, सोनम यादव, पूनम यादव का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ रामनिवास नागर ने संचालन किया आभार डालचन्द मालव ने किया गया।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद