शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने किया प्रतिभाओं का भव्य सम्मान बालको को बताया राष्ट्र का भविष्य

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में बस स्टैंड के पास पुलिस थाने के सामने सरकारी स्कूल में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की और से थाने के सामने स्थित मिडिल स्कूल में बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली प्रतिभाओं एवं आदर्श शिक्षको का भव्य स्वागत सम्मान किया गया!शिक्षक संघ के अध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में थाना अधिकारी रामस्वरूप मीना ने भाग लिया! अध्यक्षता नोडल प्रधानाचार्य विक्रम सिंह हाड़ा द्वारा की गई! मुख्य वक्ता के रूप में सम्भाग मंत्री त्रिलोक शर्मा ने सम्बोधित किया।मुख्य वक्ता त्रिलोक शर्मा ने कहा कि शिक्षक संघ राष्ट्रीय देश का सबसे बड़ा संघठन है! संघठन कर्तव्य के साथ-साथ, समय- समय पर अधिकारों के लिये भी संघर्ष करता रहता है! साथ ही निःशुल्क चिकित्सा शिविर,परिण्डे बांधना,प्याऊ लगाना,पोधारोंपन करना,रक्तदान करना सहित सामाजिक सरोकारों में अग्रणी रहता है!मुख्य अतिथि थाना अधिकारी रामस्वरूप मीना ने बालको को राष्ट्र का भविष्य बताया! बालको की प्रतिभा ही राष्ट्र,समाज की नींव होती है!अध्यक्षीय उदबोधन में प्रधानाचार्य हाड़ा ने शिक्षक संघ द्वारा प्रतिभाओं के सम्मान की पहल की सराहना करते हुए हर प्रकार सहयोग की बात की गई!

इस अवसर पर दसवीं बाहरवी बोर्ड में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले लक्ष्य नामदेव,वंदना मीना,ज्योति नागर,
मनीष मीना, कोमल कुशवाह यवम आदर्श शिक्षक के रूप में व्याख्याता राकेशचन्द शर्मा लाखन सिंह गुर्जर,बनवारी मालव को माला प्रतीक चिन्ह देकर भव्य स्वागत सम्मान किया गया ! अतिथियों का स्वागत मंत्री ओम सिंह भाटी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनराज सुमन,प्रवक्ता मंजूर आलम उपाध्यक्ष जगदीश लववंशी ललित चित्तोड़ा,चेतन गुर्जर सिराज अहमद द्वारा किया गया!इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य जगदीशचंद शर्मा प्रधानाचार्य गिरिराज गर्ग व्याख्याता मनोज नामदेव रामावतार शर्मा गजेंद्र सिंह कुशवाह ने भी विचार व्यक्त किये!

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद