जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास जनपद चित्रकूट के शाषी व प्रबंध समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई संपन्न

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट/जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने अपर जिलाधिकारी से कहा कि जिन क्षेत्रों पर खनन होता है उन क्षेत्रों के प्रस्ताव संबंधित विभागों से प्राप्त करें ताकि वहां पर प्रस्ताव को स्वीकृत करते हुए धनराशि अवमुक्त करके कार्य कराया जा सके। जिला खनिज अधिकारी को निर्देश दिए कि लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, जल निगम आदि जो संबंधित विभाग है उन्होंने जो प्रस्ताव दिए हैं उन स्थानों का निरीक्षण कर ले कि खनन क्षेत्र में आ रहा है कि नहीं उसी के अनुसार धनराशि अवमुक्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह को निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों पर ज्यादा जरूरी कार्य है उन्हें प्राथमिकता देते हुए प्रस्ताव पहले दिए जाएं ताकि कार्यों को कराया जा सके तथा जो विद्यालय शेष रह जाएंगे उन्हें दूसरी किस्त पर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला खनिज फाउंडेशन न्यासों की संरचना और उनके कृत्यों का विनियमन करने और खनन क्रियाकलापों के प्रभावित क्षेत्रों में विकास से संबंधित क्रियाकलापों संपादित करने की रीत को विहित करने की दृष्टि से उत्तर प्रदेश जिला खनिज फाउंडेशन न्यास नियमावली 2017 प्रख्यापित की गई है उक्त नियमावली में दिए गए निर्देशों के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर 60 प्रतिशत निधि का प्रयोग करते हुए विभिन्न मदों पर व्यय किया जाएगा। उन्होंने पेयजल आपूर्ति, पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण, वयोवृद्ध एवं निशक्त लोगों का कल्याण, कौशल विकास, स्वच्छता, भौतिक अवसंरचना, सिंचाई, ऊर्जा एवं जल विभाजक विकास आदि विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की।

बैठक में अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी रामप्रकाश मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह, जिला खनिज अधिकारी सनी कौशल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट