उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में गुमशुदा एवं अपहृतों की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रवण कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी के मार्गदर्शन में वरि0उ0नि0 टीकाराम वर्मा तथा हमराहीयान द्वारा अपहृत बालिका को बरामद कर अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र सुमेर निवासी औदहा थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया
उल्लेखनीय है कि दिनाँक 02.09.2020 को कस्बा पहाड़ी निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना पहाड़ी में सूचना दी गयी कि ग्राम औदहा निवासी मनोज पुत्र रामसुमेर मेरी नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले गया है । इस सूचना पर थाना पहाड़ी में मु0अ0सं0 115/2020 धारा 363/366/328/504/506 भादवि0 व 08 पॉक्सो एक्ट बनाम मनोज उपरोक्त पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी द्वारा वरि0उ0नि0 टीकाराम वर्मा के नेतृत्व में बालिका की बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया । वरि0उ0नि0 टीकाराम एवं उनकी टीम द्वारा कड़ी मेहनत कर सुरागरसी पतारसि से दिनाँक 18.09.2020 को अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र सुमेर निवासी औदहा थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया एवं बालिका को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
*बरामदगी/गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. वरि0उ0नि0 टीकाराम वर्मा थाना पहाड़ी
2. आरक्षी दीपक विश्वकर्मा
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.