उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) प्रयागराज- जिले के फूलपुर बाबूगंज में सराय गोपी उर्फ झझरी व ग्रामसभा बिगहिंया के ग्रामप्रधान दिलीप यादव सुबह ही अपने घर के पास जमीं झाड़ियों की साफ सफाई कर रहे हैं जहां पर एक बिजली का पोल भी लगाया गया है और बिजली पोल में अर्थिंग तार व स्टे तार लगाया गया है जिसमें कि लाइट उतर आई और उसकी चपेट में प्रधान दिलीप यादव आ गए। कुछ समय के पश्चात ग्रामीणों व घर वालों ने ऐसा नजारा देखा तो होश ही उड़ गए। गांव वालों ने शोर शराबा किया जिस पर काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। लोगों ने सूझ बूझ से सूखे बांस की सहायता से बिजली की चपेट से प्रधान दिलीप यादव को छुड़ाया। जिसके तुरंत बाद नजदीक के ही यशराज हास्पिटल में लेकर मरीज को भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने मरीज की गंभीर हालत को देखते ही मरीज को आई०सी०यू० वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। डाक्टरों के इलाज करने पर शाम तक मरीज की हालत पर काबू पाया गया। जिसपर यशराज हास्पिटल के डा० इन्द्रजीत यादव ने बताया कि अब मरीज की हालत खतरे से बाहर है।
रिपोर्टर:- शिव बहादुर यादव प्रयागराज
You must be logged in to post a comment.