मार्गदर्शन सोशल वैलफेयर समिति की ओर से आज दिनांक 18/9/2020 को रोडवेज़ बस स्टेट बिजनोर पर कोरोनो की महामारी को देखते हुए नि:शुक मास्क का वितरण कराया है और साथ ही साथ मैं कोरोना व यातायात नियम के बारे मे जागरूक कराया है

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) बिजनोर मार्गदर्शन सोशल वैलफेयर समिति की ओर से आज दिनांक* *18/9/2020* *को रोडवेज़ बस स्टेट बिजनोर पर कोरोनो की महामारी को देखते हुए नि:शुक मास्क का वितरण कराया है और साथ ही साथ मैं कोरोना व यातायात नियम के बारे मे जागरूक कराया है*कोरोनो मरीजो की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है उसी को देखते हो आज मार्गदर्शन सोशल वेलफेयर समिति के लोगो ने आज 1200 मास्क का वितरण कराया साथ ही साथ मैं यातायात नियम जो बाइक पर चल रहे लोगो को यातायात नियम के बारे मे जागरूक किया कोरोनो व यातायात नियम के बारे मे लोगो को जागरूक किया दिन पर दिन कोरोनो की संख्या अधिक होने पर बहूत समझदारी से लोगो को समझाया

मार्गदर्शन सोशल वेलफेयर समिति (N G O)
अंकित कुमार( अध्यक्ष)
फरहत अंजुम अंसारी (अपाध्यक्ष)
मोहित कुमार(सचिव)
मोहम्मद इमरान (उपसचिव)
राहुल कुमार ( कोषाध्यक्ष)
शिवानी देवी( प्रचारक)
प्रवेंद्र कुमार( जिला अध्यक्ष)
अरुण कुमार( जिला उपाध्यक्ष)
डॉक्टर नवेद अहमद( जिला सचिव)
इन सभी का योगदान दिया

रिपोर्टर दिव्या सिंह बिजनौर