अभियान चलाकर व्यापारियों का पंजीकरण कराया जाए- डीएम

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद ऋण सहायता योजना, पर अग्रणी जिला प्रबंधक इलाहाबाद बैंक आर के सोनी को निर्देश दिए कि सभी बैंकों से संपर्क स्थापित करके विभिन्न योजनाओं के जो आवेदन पत्र लंबित हैं उन्हें स्वीकृत कराते हुए लाभार्थियों को ऋण वितरण कराना सुनिश्चित करें जिन बैंकों द्वारा अगर एक सप्ताह के अंदर निस्तारित नहीं करें तो उसकी सूचना उपलब्ध कराएं।कहां की एक जनपद एक उत्पाद सहायता योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है इसमें जितने भी आवेदन पद बैंकों पर लंबित हैं उन्हें तत्काल निस्तारित करके उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र एस के केसरवानी के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराएं। उन्होंने श्रम प्रवर्तन अधिकारी को निर्देश दिया कि व्यापार मंडल के लोगों से संपर्क करके श्रम कल्याण की योजनाओं का लाभ व्यापारियों के यहां काम करने वाले श्रमिकों को दिलाया जाए जिसमें उनके बच्चों के लाभ के लिए पांच योजनाएं संचालित हैं उन्होंने व्यापार मंडल के लोगों से भी कहा कि आप लोग अधिक से अधिक लाभ श्रमिकों को दिलाएं। शासन द्वारा निर्देश के क्रम में कोविड हेल्प डेस्क समस्त औद्योगिक एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान जिसमें 20 से अधिक वर्कर व श्रमिक कार्यरत हैं वह अपने परिसर में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अवश्य करें उक्त हेल्पडेस्क में सैनिटाइजर, पल्स ऑक्सीमीटर एवं इंफ्रारेड थर्मामीटर आदि सामग्री होना चाहिए इसकी सूचना उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र को दें तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी इसका निरीक्षण भी कराएं।जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर अधिकारी को निर्देश दिए कि अभियान चलाकर व्यापारियों का पंजीकरण कराया जाए तथा इसकी प्रत्येक सप्ताह रिपोर्ट भी उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि सभी बैंकों पर सीसीटीवी कैमरे व सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें जिन बैंकों में अनधिकृत व्यक्ति बैठकर कार्य कर रहे हैं उनकी सूचना दें तथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाए अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक शाखा प्रबंधकों को इस संबंध में पत्र भी जारी करें तथा बैठकों की कंप्लायंस बैंकों से अवश्य प्राप्त करें।तथा जो व्यापारियों द्वारा समस्याएं अवगत कराई गई है उनका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ओम केसरवानी व राहुल गुप्ता ने बताया कि भरतकूप में नियमित रूप से सफाई व्यवस्था व सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाए तथा बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था की भी समस्या बताई जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पांडेय ने व्यापारियों से कहा कि व्यापारियों के साथ जो घटना हो उसकी सूचना संबंधित थाना पर अवश्य दें इसमें कार्यवाही की जाएगी समय-समय पर बैंकों के सुरक्षा उपकरण की चेकिंग तथा निरीक्षण भी किया जाता है। कानून व्यवस्था को लेकर कोई भी समस्या नहीं होने दी जाएगी।जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, श्रम विभाग आदि विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी,अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पांडेय, अधीक्षण अभियंता विद्युत पी के मित्तल, जिला पंचायत राज अधिकारी संजय कुमार पांडेय, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र एस के केसरवानी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र मोहन मिश्र सहित संबंधित अधिकारी व व्यापार मंडल के लोग मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट