उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करें उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारियों से कहा कि गत संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अलावा इस शासनादेश में और बिंदुओं पर दायित्व सौंपे गए हैं उसकी पूर्व में ही व्यवस्था सुनिश्चित कर लें किसी भी स्थान पर जलभराव नहीं होना चाहिए माइक्रो प्लान बनाकर अभियान चलाकर कार्य कराएं सभी विभाग 25 सितंबर 2020 तक अपनी अपनी कार्ययोजना मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध करा दें ताकि वह शासन को भेज सकें। उन्होंने कहा कि हैंडपंपों की मरम्मत व सोक पिट बनाए जाएं ग्राम प्रधान ग्राम स्तर पर नोडल हैं उन्हें जिला पंचायत राज अधिकारी गूगल मीट के माध्यम से जागरूकता की बैठक अवश्य कराएं। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक को भी निर्देश दिए कि शिक्षकों के माध्यम से अधिक से अधिक संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कराया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार से कहा कि इसमें महत्वपूर्ण कार्य स्वास्थ्य विभाग का है पूरी टीम को लगाकर कार्य कराया जाए जनवरी 2020 से सितंबर 2020 तक जितने बच्चे जन्म लिए हैं उनका चिन्हांकन तथा इसके साथ-साथ गर्भवती व धात्री महिलाओं का भी कराया जाए इसमें आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को लगाकर एक साथ मिलकर कार्य कराए।इसके साथ ही कोविड-19 की जागरूकता का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन शत-प्रतिशत हो इसका आप लोग विशेष ध्यान दें उन्होंने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जो प्रशिक्षण का कार्यक्रम तहसील व ब्लाक स्तर पर कराना है उसे अनिवार्य रूप से करा लिया जाए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जो सुपरवाइजर की बैठके होनी है उसमें सभी विभाग उपस्थित रहकर बैठक की फोटोग्राफ सहित ई-फाइल भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को यह भी निर्देश दिए कि कोविड अस्पताल में नियमित रूप से चिकित्सक प्रतिदिन तीन बार भ्रमण करके मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण के बारे में जानकारी अवश्य करें जो चिकित्सक व स्टाफ नर्स कार्य न करें तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही कराई जाए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए कि पोषण पुनर्वास केंद्र में सभी व्यवस्थाएं रहे कहीं पर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर 2020 से 31 अक्टूबर 2020 तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाते हुए माह मार्च एवं जुलाई 2020 में संचालित की गई सभी गतिविधियों की पुनः विस्तृत कार्य योजना बनाकर संचालित कराएं तथा कार्य योजना में लक्ष्यों का उल्लेख अवश्य किया जाए तथा माह की समाप्ति के उपरांत राज्य मुख्यालय को प्रेषित रिपोर्ट में सभी उपलब्धियां निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष प्रदर्शित की जाए कहां की साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जलभराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्धता पर विशेष जोर दिया जाए और सभी विभाग व्यवहार परिवर्तन तथा प्रचार-प्रसार की भी व्यापक योजना बना कर कार्यक्रम को सफल बनाएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि जनपद व ब्लॉक स्तर पर अंतर विभागीय बैठके 21 सितंबर 2020 तक आयोजित करा ली जाएं तथा ब्लॉक स्तर पर नोडल अध्यापकों का संवेदीकरण 22 सितंबर से 25 सितंबर तक स्थानीय निकायों पर संवेदीकरण बैठकर 24 सितंबर से 26 सितंबर 2020 तक ब्लॉक स्तरीय ग्राम प्रधान संवेदीकरण बैठकर 24 सितंबर से 27 सितंबर ब्लॉक चिकित्सालय पर आशा एएनएम तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 24 सितंबर से 29 सितंबर के मध्य प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही एनपीएसपी को 28 सितंबर 2020 तक रिपोर्ट उपलब्ध कराया जाना है संचारी रोग नियंत्रण अभियान का प्रारंभ 1 अक्टूबर 2020 को होगा शनिवार तक की गतिविधियों की साप्ताहिक रिपोर्ट का राज्य मुख्यालय प्रेषण प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा इसके साथ ही अभियान की संपूर्ण माह की रिपोर्ट का राज्य मुख्यालय पर प्रेषण 5 नवंबर 2020 को किया जाएगा इसमें सभी विभाग जिनको जो दायित्व दिए गए हैं उसका अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए समय से प्रगति रिपोर्ट अवश्य उपलब्ध कराएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद करबी नरेंद्र मोहन मिश्र सहित संबंधित अधिकारी व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.